सिसई. चीक बड़ाइक समाज के केंद्रीय अध्यक्ष प्रभु दयाल बड़ाइक के नेतृत्व में मंगलवार को समाज के लोगों ने सिसई अंचलाधिकारी अशोक बड़ाइक से औपचारिक मुलाकात की. उन्होंने सिसई अंचल अधिकारी बनने पर अंग वस्त्र व माला पहना कर सीओ का स्वागत किया व शुभकामनाएं दी. केंद्रीय अध्यक्ष प्रभु दयाल बड़ाइक ने कहा कि पहली बार चीक बड़ाइक समाज का व्यक्ति सिसई अंचल कार्यालय में अंचलाधिकारी के रूप में पदस्थापित हुए हैं. यह समाज के लिए गर्व की बात है. मौके पर अरुण कुमार बड़ाइक, महेश्वर बड़ाइक, शरीफ बड़ाइक, संतोष बड़ाइक, विष्णु बड़ाइक, बलराम बड़ाइक, चामू बड़ाइक, बिरसा बड़ाइक, प्रदीप बड़ाइक, बलदेव बड़ाइक, बलराम बड़ाइक आदि मौजूद थे.
विभिन्न संगठनों ने सीओ को दी शुभकामना
सिसई. नव पदस्थापित सीओ अशोक बड़ाइक से लोगों का मिलना व बधाई देने का सिलसिला मंगलवार को दिन भर जारी रहा. जेएमएम कार्यकर्ता, बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद, आदिम अखाड़ा, खोड़हा समिति, मुखिया संघ, बड़ाइक समाज समेत कई समाजसेवी मंगलवार को सीओ से मुलाकात कर बधाई के साथ शुभकामनाएं दी. सीओ अशोक बड़ाइक ने भी लोगों को पारदर्शिता के साथ समय से सभी काम निबटाने का आश्वासन दिया है. मुलाकात करने वालों में सरना समिति अध्यक्ष जलेश्वर उरांव, जीता भगत, यशोदा उरांव, बंधनी उराइन, बसंती देवी, प्रेमलता उरांव, गंगोत्री उरांव, शोभा उरांव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

