बिशुनपुर. थाना क्षेत्र के घाघरा रोड स्थित जामुन मोड़ के समय बीती रात एक वैगनार कार सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गयी. इससे कार में सवार मुंदार गांव निवासी जीतराम उरांव (34), राजू किंडो (36), अंजलि किंडो (34), सुनीता मिंज (30), अमृता एका (13) व जॉनय उरांइन (60) गंभीर रूप से घायल हो गये. दुर्घटना के बाद राहगीरों की सूचना पर 108 एंबुलेंस के माध्यम से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. सबसे अधिक चोट कार चालक राजू किंडो को लगी है. उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर किया गया, जबकि अन्य लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया. पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार को जब्त कर ली है.
अनियंत्रित टेंपो गड्ढे में गिरा, दो लोग घायल
रायडीह. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रायडीह से करीब आधा किमी दूर स्थित भंडारटोली के समीप अनियंत्रित होकर टेंपो गड्ढे में पलट गया. इसमें टेंपो में सवार दो लोग पालकोट खड़पानी निवासी दिव्या कुमारी (16) व डंड़गांव केड़ेंग निवासी मनसाय लोहरा (65) गंभीर रूप से घायल हो गये. टेंपों रायडीह होते हुए कांसीर की ओर जा रहा था. इस दौरान भंडारटोली के समीप टेंपों अनियंत्रित हो गयी और करीब पांच फीट गहरे गड्ढे में जा गिरी. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची रायडीह पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रायडीह पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों को बेहतर सदर अस्पताल रेफर किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

