पालकोट. पालकोट प्रखंड स्थित देवगांव पल्ली के बरडीह गांव के पहाड़ पर चढ़ कर इसाई मिशनरी ने गुड फ्राइडे पर पूजा की. साथ ही जिस प्रकार प्रभु यीशु क्रूस पर चढ़े थे, उस घटना का स्मरण करते हुए प्रभु के दुखभोग व मरने की घटना को याद किया. देवगांव पल्ली के पल्ली पुरोहित फादर बर्नाबस ने विशेष मिस्सा पूजा की. उनके द्वारा प्रभु यीशु मसीह के चालीसा काल को याद करते हुए उनके द्वारा बताये व सिखाये गये मानव कल्याण की सेवा के बारे बताया गया. कहा कि मिस्सा पूजा में प्रभु यीशु मसीह जो मानव कल्याण के लिए पृथ्वी में आये थे. लोगों को पाप व बुराई से मुक्ति दिलाने के लिए अपने प्राणों का न्योछावर कर दिये. मौके पर गुमला धर्मप्रांतीय कैथोलिक सभा के अध्यक्ष सेत कुमार एक्का, मुखिया कांति केरकेट्टा, रोहित एक्का, प्रदीप सोरेंग, पीयूष एक्का, राजेश एक्का, संतोष एक्का, सुधीर कुल्लू, बरडीह, देवगांव व सुंदरपुर पल्ली के ख्रीस्त विश्वासी मौजूद थे.
जारी प्रखंड में मनाया गया गुड फ्राइडे
जारी. प्रखंड के चारों पल्लियों में ख्रीस्तीय विश्वासियों ने गुड फ्राइडे का पर्व मनाया. चारों पल्लियों में मिस्सा अनुष्ठान का आयोजन किया गया. जरमना पल्ली में फादर निरंजन एक्का, भिखमपुर पल्ली में फादर संदीप, परसा पारिश में फादर अमित डांग, बारडीह पल्ली में फादर अजीत केरकेट्टा ने मुख्य अधिष्ठाता के रूप में मिस्सा बलिदान अर्पित कराया. मिस्सा अनुष्ठान के बाद भिखमपुर के फादर ग्रेगोरी कुल्लू ने कहा कि यह पर्व हमलोग के लिए महत्वपूर्ण है. यह पर्व ईशा मसीह के क्रूस पर चढ़ने की याद में मनाया जाता है. यह दिन क्रूस पर चढ़ने व बलिदान को याद करने का है. मौके पर फादर पात्रिक मिंज, फादर अमृत कुजूर, फादर प्रदीप एक्का, फादर जोन टोप्पो, फादर प्रदीप एक्का, प्रेम प्रकाश इंदवार, फादर अमृत कुजूर आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

