7.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

संगठन में नये लोगों को जोड़ पार्टी को मजबूत करें : गुलाम

अभियान संगठन सृजन मंथन पर की गयी चर्चा

गुमला. प्रखंड कांग्रेस कमेटी गुमला ने संगठन सृजन मंथन की बैठक प्रखंड अध्यक्ष गुलाम सरवर की अध्यक्षता में गुरूवार को सर्किट हाउस गुमला में की. बैठक में प्रदेश कमेटी की तरफ से चलाये जा रहे अभियान संगठन सृजन मंथन पर चर्चा की गयी. प्रखंड अध्यक्ष गुलाम सरवर ने कहा कि हम मजबूत तब होंगे, जब हमारा संगठन मजबूत होगा. इसके लिए संगठन से अधिक से अधिक लोगों को जोड़ना है. संगठन सृजन मंथन के तहत बूथ से लेकर प्रखंड स्तर तक नये लोगों को जोड़ कर पार्टी को मजबूत करना है. कहा कि कमेटी के लोग और सक्रिय होकर काम करें, ताकि पार्टी को और अधिक मजबूती मिल सके. कहा कि कमेटी के सदस्य घर-घर जाकर लोगों को कांग्रेस पार्टी की नीति, सिद्धांत व कार्यों से अवगत करा कर पार्टी से जोड़ने का काम करें. बैठक में उपस्थित संगठन सृजन मंथन के पर्यवेक्षक खुर्शीद आलम ने कमेटी के सभी सदस्यों से सक्रिय रूप से संगठन को मजबूत बनाने की दिशा में काम करने की बात कही. बैठक में सफीउल्लाह खान, नारायण एक्का, शशिभूषण साहू, सुधू उरांव, करमीला तिर्की, जिरामुनी उरांव, मोहम्मद एजाज अहमद, चरवा उरांव, महाप्रसाद उरांव, छोटेया पहान, बिरसा खड़िया, महेंद्र बिलुंग, रमेश उरांव, ब्रज किशोर उरांव, बंधन उरांव, भीखराम उरांव, चार्लेस लकड़ा, सरवर हुसैन, मोहम्मद तमीम फैजी, आलोक मिंज, विजय उरांव, सुरेंद्र बिलुंग, दीपेंद्र महली, समीर अंसारी, समा देवी, सुनील उरांव, जगलाल उरांव, पूनम टोप्पो, अजय सालोन बाड़ा, मो सैफ अंसारी, दानिश खान, रहमान अंसारी, रामकिशुन बड़ाइक, अफरोज खान, सीमा लकड़ा, बालेश्वर उरांव, अयूब अंसारी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel