गुमला. व्यापारियों को सशक्त बनाने के लिए अभी पर्व का समय आ गया है. कई ऑनलाइन कंपनियों द्वारा ग्राहकों को प्रभावित करने के लिए छूट का लालच देकर अपने यहां से खरीदी करने के लिए प्रभावित करेंगे. पर हमें अपने स्थानीय दुकानदारों से अपनी जरूरत के सामानों की खरीदारी करनी है. क्योंकि हमारे स्थानीय दुकान से हम जब चाहे उधारी ले सकते हैं. हम लेते भी है. पर थोड़ी सी लालच में आकर हम ऑनलाइन समान की खरीदारी करते हैं. इससे स्थानीय दुकानदारों को नुकसान सहना पड़ता है. हमारे लिए महीनों से तैयारी करते हैं कि पर्व में अच्छा से अच्छा गुमला वासियों को डिजाइन दे सके. हमारे यहां किसी भी पर्व में डोनेशन दुकानदार ही देते हैं. हमारे दुख-सुख के साथी स्थानीय दुकानदार होते हैं और न कि ऑनलाइन वाले आकर हमारे दुख सुख में खड़ा रहेंगे. आज किसी व्यक्ति को ब्लड की आवश्यकता हो, तो स्थानीय दुकानदार या आम नागरिक ही आपको मदद करेंगे. ऑनलाइन वाले मदद करने नहीं आयेंगे. इसलिए स्थानीय दुकानदार से खरीदारी कर जनता दुकानदारों को सशक्त बनायें.
आदि सेवा केंद्र का हुआ उद्घाटन
चैनपुर. चैनपुर पंचायत भवन में शनिवार को आदि सेवा केंद्र का उद्घाटन मुखिया शोभा देवी ने किया. उन्होंने बताया कि जनजातीय समाज के उत्थान व सशक्तिकरण के लिए आदि सेवा केंद्रों की स्थापना की जा रही है. इन केंद्रों के शुभारंभ से शिक्षा, स्वास्थ्य, आजीविका, पोषण और कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ग्राम स्तर तक पहुंच सकेगी. बीडीओ यादव बैठा ने बताया कि आदि कर्मयोगी अभियान संकल्प, सेवा व समर्पण के सिद्धांतों पर आधारित है, जो एकल खिड़की सेवा के रूप में कार्य करेंगी, जहां विभागीय योजनाओं की जानकारी व समस्याओं का समाधान एक ही स्थान पर उपलब्ध होगा. मौके पर पंचायत सेवक संतोष यादव, सेवा केंद्र प्रमुख रश्मि भारती टोप्पो आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

