गुमला नशे के कारोबार पर नकेल कसने के अभियान के तहत सदर थाना की पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. रविवार को पुलिस ने शहर के मेन रोड स्थित एक घड़ी दुकान में छापामारी कर अरशद अंसारी को गिरफ्तार किया. तलाशी के दौरान पुलिस को उसके पास से 4.06 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया. बरामद ब्राउन शुगर की कीमत करीब 30 हजार रुपये है. एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव ने बताया कि पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि यह ब्राउन सुगर कुम्हार टोली निवासी दीपक नामक युवक ने अरशद को सप्लाई किया था. फिलहाल दीपक फरार है और पुलिस उसकी तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है. गिरफ्तार अरशद रजा कॉलोनी का निवासी है. एसडीपीओ ने कहा कि इस गिरफ्तारी से नशे के एक छोटे लेकिन सक्रिय नेटवर्क का पर्दाफाश हुआ है. इस संबंध में एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव व थाना प्रभारी महेंद्र करमाली ने कहा कि जिले में नशे के कारोबारियों के खिलाफ पुलिस लगातार अभियान चला रही है और यह कार्रवाई उसी का नतीजा है. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

