गुमला. केंद्रीय विद्यालय में सोमवार को विश्व स्वास्थ्य दिवस पर साइकिल रैली प्रभारी प्राचार्या शीला तिग्गा की अध्यक्षता में निकाली गयी. साइकिल रैली के माध्यम से शिक्षकों व स्कूली बच्चों ने लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया और जीवन शैली में सुधार लाते हुए स्वस्थ जीवन अपनाने की अपील की. शीला तिग्गा ने कहा कि इस वर्ष का थीम स्वास्थ्य शुरुआत आशा पूर्ण भविष्य है. स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मन का निवास होता है. आजकल की भागदौड़ की जिंदगी में संतुलित आहार, नियमित व्यायाम व मानसिक स्वास्थ्य का ख्याल रखना सबसे जरूरी है. इसके बाद विद्यालय में स्वास्थ्य से संबंधित पोस्टर प्रदर्शनी व नृत्य प्रस्तुत किया गया. मौके पर कमला मिंज, क्लेमेंट इंदवार राजा कुणाल, जयप्रकाश जोशी आदि मौजूद थे.
हापामुनी गांव में छह दिनी मंडा मेला शुरू
घाघरा. प्रखंड के हापामुनी गांव में सोमवार को भोक्ता प्रवेश के साथ छह दिनी मंडा मेला शुरु हुआ. सर्वप्रथम भोक्ताओं ने महामाया मंदिर की परिक्रमा की. इसके बाद शिवलिंग को विधि-विधान के साथ मंडा मेला स्थल चबूतरा ले जाकर पूजा की. इस दौरान भोक्ताओं द्वारा एक बार बोल शिव मणि महेश का उद्घोष किया गया. पूजा समिति के संरक्षक अवधमनी पाठक ने बताया कि छह दिनी मंडा मेला की शुरुआत हो गयी है. यह परंपरा कई दशकों से चलती आ रही है. मंडा मेला में प्रतिदिन झांकी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. साथ ही बच्चों के स्किल डेवलपमेंट से संबंधित जानकारी कार्यक्रम में दी जायेगी. उन्होंने बताया कि 11 अप्रैल की रात सांस्कृतिक कार्यक्रम व फूलकुंदी होगी. 12 अप्रैल को खोडहा नृत्य व शाम में भोक्ता झूलन के साथ कार्यक्रम की समाप्ति की जायेगी. मौके पर प्रो अवधमनी पाठक, मुकेश मनी पाठक, राजेश मणि पाठक, मिथिलेश मनी पाठक, अजीत मनी पाठक, पुरुषोत्तम मनी पाठक, प्रदीप मनी पाठक, भरत मिश्रा, आदित्य भगत, सुनील भगत, महादेव उरांव, प्रधान उरांव, अर्जुन साहू, रवींद्र महली आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है