पालकोट. पालकोट प्रखंड स्थित निर्मला सेवा आश्रम करौंदाबेड़ा रोमन कैथोलिक चर्च पिछले चार दशकों से ईसाई समाज की धार्मिक आस्था का प्रमुख केंद्र रहा है. गिरजाघर का शिलान्यास 11 अगस्त 1984 को श्रद्धेय विकर जनरल फादर जोसेफ पी. तिग्गा के कर कमलों द्वारा किया गया था. इसके बाद वर्ष 1987 में गिरजाघर का उद्घाटन महाधर्माध्यक्ष तेलेस्फर पी. टोप्पो के हाथों संपन्न हुआ. आज निर्मला सेवा आश्रम करौंदाबेड़ा धार्मिक के साथ-साथ सामाजिक क्षेत्र में भी अपनी विशेष पहचान बना चुका है. इस पल्ली से जुड़े 28 गांवों के लोग यहां आस्था और सेवा के लिए आते हैं. वर्तमान पल्ली पुरोहित फादर विलियम मिंज के नेतृत्व में सहायक पल्ली पुरोहित फादर प्रभु दास तिर्की, फादर एरिक कुल्लू एवं फादर ग्रेग्रोरी तिर्की पल्ली के सर्वांगीण विकास के लिए दिन-रात सेवा दे रहे हैं. वहीं संत जोसेफ की धर्मबहनें शिक्षा व समाज के उत्थान में सक्रिय भूमिका निभा रही हैं. दिसंबर माह में क्रिसमस पर्व को लेकर पल्ली में उत्साह का माहौल है. पुरोहित, सिस्टर व विद्यार्थी क्रिसमस की तैयारियों में जुटे हुए हैं. 23 दिसंबर को क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन किया जायेगा. इस अवसर पर पल्ली पुरोहित फादर विलियम मिंज ने सभी ख्रीस्त विश्वासियों से कार्यक्रम में शामिल होने का आग्रह किया है. क्रिसमस को लेकर पल्ली क्षेत्र के ख्रीस्त विश्वासी अपने-अपने घरों की साफ-सफाई और रंग-रोगन में जुट गये हैं, जिससे पूरे क्षेत्र में उत्सव की रौनक देखने को मिल रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

