गुमला. लायंस क्लब में लायंस क्लब ऑफ गुमला के नये सत्र 2025-26 की कार्यकारिणी कमेटी का गठन सर्वसम्मति से किया गया. इसमें मुरली मनोहर प्रसाद को अध्यक्ष के पद की जिम्मेवारी सौंपी गयी. वहीं योगेंद्र प्रसाद साहू को सचिव, कोषाध्यक्ष गुलाब चंद्र प्रसाद, रीजनल चेयरमैन अशोक कुमार जायसवाल व डॉक्टर शंकर लाल जाजोदिया को जोन चेयरपर्सन मनोनीत किया गया. नवनिर्वाचित पदधारी अपना कार्यभार एक जुलाई 2025 से संभालेंगे. वर्तमान के पदधारी 31 जून तक अपना कार्य का निर्वहन करेंगे. मौके पर अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल, सचिव अशोक कुमार जायसवाल, पूर्व अध्यक्ष शंकर लाल जाजोदिया, कोषाध्यक्ष अनिल अग्रवाल, पवन कुमार अग्रवाल मुरली मनोहर प्रसाद, संजीव उर्वशी, बनवारी लाल अग्रवाल, महेश प्रसाद गुप्ता, दामोदर कसेरा बृज फोगला, ओमप्रकाश साहू, सत्येंद्र कुमार गुप्ता, हेमंत कुमार, योगेंद्र प्रसाद साहू, शिव कुमार लाल, अशोक आनंद, अरुण कुमार केसरी, किरण जयसवाल, सत्यभामा अग्रवाल, अनुराधा प्रसाद, रीता गुप्ता, सरस्वती प्रसाद, राज लक्ष्मी आनंद समेत अन्य मौजूद थे.
झारखंड में पर्यटन की अपार संभावनाएं : प्रशांत
गुमला. दान सेतु संस्था के फाउंडर प्रशांत उन्नीकृष्णन ने कहा कि झारखंड में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं. राज्य में पहाड़, घने जंगल और ऐतिहासिक धरोहरों का खजाना है, जो भारत के प्राचीन इतिहास से जुड़ा है. अगर इन संसाधनों का सही तरीके से उपयोग और प्रचार किया जाये, तो झारखंड पर्यटन क्षेत्र में प्रमुख स्थल बन सकता है. कहा कि गुमला, नेतरहाट, बेतला और सिमडेगा जैसे इलाकों की अद्वितीय प्राकृतिक सुंदरता को सही पहचान नहीं मिली. मोनोरेल नेटवर्क को पहाड़ी और जनजातीय क्षेत्रों तक पहुंचाने से न केवल यातायात सुगम होगा, बल्कि रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे. उन्होंने सरकार से अपील की कि पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए यातायात प्रणाली पर काम किया जाये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है