15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हंगामे की भेंट चढ़ा श्रीबड़ा दुर्गा मंदिर का चुनाव, आज होगा

बैठक में आ गयी थी हाथापाई तक की नौबत, अध्यक्ष ने मामले को संभाला

बैठक में आ गयी थी हाथापाई तक की नौबत, अध्यक्ष ने मामले को संभालागुमला. गुमला शहर में श्रीबड़ा दुर्गा मंदिर पूजा समिति की बैठक व नयी कमेटी का चुनाव हंगामे की भेंट चढ़ गया. मामला इतना बढ़ गया कि पूजा समिति के दो लोग आपस में उलझ गये. यहां तक कि हाथापाई तक की नौबत आ गयी थी. अध्यक्ष निर्मल गोयल ने किसी प्रकार मामले को शांत कराया. इसके बाद बैठक को स्थगित कर दिया गया. अब पूजा समिति की बैठक व चुनाव 21 अगस्त को होगा. इसमें श्रीबड़ा दुर्गा मंदिर पूजा समिति के नयी कमेटी का चुनाव किया जायेगा. बता दें कि पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत 18 अगस्त की शाम सात बजे मंदिर परिसर में श्रीबड़ा दुर्गा मंदिर दुर्गा पूजा समिति की बैठक रखी गयी थी. बैठक में मंदिर निर्माण व इस वर्ष श्रीदुर्गा पूजा धूमधाम से करने के लिए नयी कमेटी का चुनाव करना था. बैठक में अधिक से अधिक संख्या में गुमला के सनातन धर्मावलंबी भाग लें. इसके लिए पूजा समिति द्वारा 15 दिनों से प्रचार प्रसार किया गया. यहां तक कि लाउडस्पीकर के माध्यम से गुमला शहर में भी मंदिर निर्माण व चुनाव को लेकर प्रचार-प्रसार कराया गया. 18 अगस्त को श्रीबड़ा दुर्गा मंदिर पूजा समिति के दर्जनों लोग बैठक में तय समय पर पहुंचे. अध्यक्षता अध्यक्ष निर्मल गोयल ने की. परंतु बैठक शुरू होते जैसे-जैसे नये पदाधिकारियों का चुनाव सर्वसम्मति से शुरू हुआ. वैसे ही विवाद गहराने लगा. कमेटी के कुछ सदस्य आपस में उलझने लगे. इसके बाद बैठक में मौजूद सदस्य दो खेमों में बंट गया. अध्यक्ष व सचिव का सर्वसम्मति से चुनाव होते विवाद इस प्रकार गहरा गया कि मारपीट तक की नौबत आ गयी. मामले की गंभीरता को देखते हुए अध्यक्ष निर्मल गोयल ने बैठक व चुनाव को स्थगित कर दिया. बता दें कि गुमला जिले में श्रीबड़ा दुर्गा मंदिर पूजा समिति का स्थान पहले स्थान पर है. इस मंदिर के दिशा-निर्देश पर गुमला में कई कार्यक्रम संपन्न होता है. बड़ा दुर्गा मंदिर में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा जब रावण दहन स्थल के गेट के पास पहुंचती है, तब रावण दहन होता है. यह परंपरा प्राचीन काल से चली आ रही है. परंतु पहली बार श्रीबड़ा दुर्गा मंदिर में नयी कमेटी के चुनाव को लेकर विवाद गहराया है. इस बार की बैठक में मंदिर निर्माण कमेटी का भी गठन किया गया, जिसको लेकर भी विवाद हुआ है.

श्रीबड़ा दुर्गा मंदिर पूजा समिति की बैठक आज होगी : अध्यक्ष

गुमला. श्री बड़ा दुर्गा मंदिर पूजा समिति के सचिव रमेश कुमार चीनी विवाद के बाद बीमार हो गये. इधर, श्री कुमार ने अध्यक्ष को पत्र लिख कर अपने स्तर से शांतिपूर्ण चुनाव कराने की मांग की. इधर रमेश कुमार की अस्वस्थ होने के कारण स्वत: संज्ञान लेते हुए समिति के अध्यक्ष निर्मल कुमार गोयल द्वारा 21 अगस्त की शाम सात बजे से मंदिर प्रांगण में नगर के समस्त सनातन धर्मावलंबियों की आम बैठक आयोजित की गयी है. निर्मल गोयल ने कहा है कि बैठक में शारदीय नवरात्र व दुर्गा पूजा धूमधाम से मनाये जाने को लेकर पूजा समिति के पदाधिकारियों का चयन किया जायेगा. अध्यक्ष ने सभी सनातन धर्मावलंबियों से समय पर बैठक में उपस्थित होने की अपील की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel