चैनपुर. चैनपुर में भालू के हमले की एक और दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है. बरवे रहमत नगर निवासी 30 वर्षीय शमशाद मियां शौच के लिए घर से कुछ दूर गया था, तभी अचानक एक भालू ने उस पर हमला कर दिया. शमशाद मियां ने भालू के हमले से बचने का प्रयास किया. काफी देर तक जंगली भालू से उसका संघर्ष हुआ. काफी मेहनत और संघर्ष के बाद शमशाद मियां अपनी जान बचाने में सफल रहा. परंतु भालू ने उसके सिर को बुरी तरह नोच लिया. शमशाद मियां के हल्ला गुल्ला सुन कर आसपास के लोगों की नींद खुली और ग्रामीणों ने शोर मचा कर भालू को भगाने की कोशिश की. ग्रामीणों के हो-हल्ला के बाद भालू वहां से निकल गया, जिससे बड़ा हादसा टल गया. बताया जा रहा है कि भालू ने शमशाद मियां के एक उंगली को काट दिया है. वहीं माथे पर भी गहरी चोट आयी है. स्थानीय लोगों ने गंभीर स्थिति में घायल शमशाद मियां को चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाकर भर्ती कराया, जहां से उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए तुरंत गुमला रेफर कर दिया गया. गुमला से भी उसे रांची रेफर किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

