गुमला. अखिल भारतीय एससी, एसटी एकता मंच रजिस्टर्ड भारत की राष्ट्रीय कोर कमेटी के निर्णय अनुसार संगठन के प्रति लग्नशील, मेहनत, कर्मठ, जुझारु, संगठन की सेवा में तत्पर रहने वाले डीएसपी रोड जवाहर नगर गुमला निवासी बलिराम पासवान को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व तीन प्रदेशों का प्रभारी मनोनीत किया गया है. बलिराम पासवान को छत्तीसगढ़, झारखंड व ओड़िशा के प्रभारी पद की जिम्मेदारी दी गयी है. 19 मई से बलिराम पासवान राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के साथ उपरोक्त तीनों राज्यों के प्रदेश प्रभारी के पद पर भी कार्य करेंगे और तीनों प्रदेशों के प्रदेश अध्यक्षों के साथ मिल कर संगठन को मजबूत करेंगे.
21 मई को मुखिया आवास घेरेंगे ग्रामीण
गुमला. सदर प्रखंड की घटगांव पंचायत के ग्रामीणों ने 21 मई को मुखिया सूरजमुनी उरांव के आवास का घेराव करने का निर्णय लिया है. इससे संबंधित सूचना सदर अनुमंडल पदाधिकारी को दी गयी है. आवेदन में ग्रामीणों ने कहा है कि हम भारत माला परियोजना के खिलाफ लंबे समय से संघर्ष करते आ रहे हैं. लेकिन मुखिया द्वारा एनएचएआइ की दलाली करने पर तुली हुई है. साथ ही मुखिया जन भावनाओं के विपरीत जाकर काटासारू में सड़क निर्माण कंपनी को शेल्टर बनाने के लिए अपनी जमीन मुहैया करायी है. इसलिए उनके काटासारू स्थित आवास को घेर कर विरोध दर्ज कराया जायेगा. आवेदन सौंपने वालों में सुधीर टोप्पो, बिरसो देवी, पुनीता उरांव, वंशी उरांव, चमरा उरांव, मंगरी उरांव, अनिता टोप्पो, पूनम कुमारी, बीरू उरांव, रजनी तिर्की शामिल हैं.सभा सह आभार यात्रा 20 को
गुमला. झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा गुमला की सभा 20 मई को पालकोट रोड स्थित रौनियार धर्मशाला में होगी. सभा के बाद राज्य सरकार द्वारा झारखंड आंदोलनकारियों को पांच प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण देने की खुशी में आभार यात्रा निकाल कर धन्यवाद ज्ञापन किया जायेगा. आभार यात्रा रौनियार धर्मशाला से उपायुक्त कार्यालय तक निकाला जायेगा. यह जानकारी जिलाध्यक्ष खोरस केरकेट्टा ने दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है