भरनो. भरनो ब्लॉक चौक पर सड़क किनारे स्थित शिव मंदिर को दूसरी बार मालवाहक ट्रक ने क्षतिग्रस्त कर दिया. इससे आक्रोशित बजरंग दल के लोगों ने तीन घंटे नेशनल हाइवे जाम रखा. इससे पहले भी इस मंदिर को मालवाहक ट्रक ने क्षतिग्रस्त कर दिया था. उस समय भी सड़क जाम किया गया था. ज्ञात हो कि आरकेडी द्वारा इस मंदिर के बदले सड़क से दूर नया शिव मंदिर बनवाया जा रहा है. परंतु ग्रामीणों का आरोप है कि मंदिर की ढलाई सीपेज कर रहा है, जिसे तोड़ कर नये सिरे से मंदिर बनवाया जाये. जब तक नया मंदिर नये सिरे से नहीं बनाया जायेगा, तब तक पुराने मंदिर को नहीं तोड़ने दिया जायेगा. इधर, मंगलवार की रात मालवाहक ट्रक द्वारा पुराने मंदिर को क्षतिग्रस्त किया गया, जिसके विरोध में एक बार फिर से गुमला-रांची मुख्य सड़क को ब्लॉक चौक के पास जाम कर दिया गया. भरनो के रास्ते से रांची जा रही जिप अध्यक्ष किरण बाड़ा ने भी रुक कर जमाकर्ताओं का समर्थन किया. जमाकर्ता एनएचएआइ के परियोजना निदेशक को जाम स्थल बुलाने पर अड़े थे. परंतु अधिकारियों के बुलाने पर भी वे नहीं पहुंचे. जाम स्थल पर बीडीओ अरुण कुमार सिंह, सीओ अविनाश कुजूर, थानेदार कंचन प्रजापति, एसआइ मंटू चौधरी पहुंचकर जमाकर्ताओं को समझाने में लगे रहे. फिर आरकेडी के कुछ पदाधिकारी जाम स्थल पहुंचे और कहा कि दो से तीन दिन में नवनिर्मित मंदिर की जांच करायी जायेगी. अगर सीपेज होगा, तो इसे तोड़ कर नया मंदिर बनवाया जायेगा. इधर, ग्रामीणों ने कहा कि जब तक मंदिर को तोड़ कर नया मंदिर बनाने की प्रक्रिया नहीं होगी, तब तक आरकेडी का निर्माण कार्य बंद रहेगा. बीडीओ ने कहा कि मंदिर बनवाने के नाम पर आपलोग सड़क जाम नहीं कर सकते हैं. आप की लड़ाई आरकेडी और एनएचएआइ से है. इसे लेकर एनएच जाम नहीं करना चाहिए. इससे सभी को परेशानी होती है. पदाधिकारी को कानूनी कार्रवाई करने में मजबूर होना पड़ता है. दोपहर तीन बजे सड़क जाम हटाया गया. इस दौरान सैकड़ों वाहन जाम में फंसे रहें. सड़क जाम का नेतृत्व बजरंग दल अध्यक्ष सुदामा केसरी, भाजपा अध्यक्ष हरिशंकर शाही ने किया. जमाकर्ताओं में अभिषेक गुप्ता, मनोहर लाल, पप्पू केसरी, पिंटू केसरी, रोशन केसरी, नीरज केसरी, मुरारी केसरी, सोनू केसरी समेत अन्य ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

