गुमला. संत इग्नासियुस उवि गुमला की तरफ से जुबिली स्टेडियम में आयोजित दक्षिणी छोटानागपुर 12वीं गुरु भक्ति मुन्ना फुटबॉल टूर्नामेंट- 2025 पुरस्कार वितरण के साथ संपन्न हुआ. मेजबान गुमला ने दो बार के विजेता नामकुम (रांची) को रोमांचक मुकाबला में हराया. मुख्य अतिथि प्रतियोगिता के जनक फादर इरेनसियुस मिंज ने कहा कि गुरु भक्ति मुन्ना फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्देश्य मुन्ना (बच्चे) खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए एक मंच और सेवानिवृत्त गुरुओं को सम्मान प्रदान करना है. उन्होंने मुन्ना फुटबॉलरों को प्रेरित करते हुए कहा कि बच्चों को सिर्फ स्कूल में ही सीखने का अवसर नहीं मिलता है, बल्कि खेल के मैदान में भी कुछ सीखने का अवसर मिलता है. स्कूल में किताबी ज्ञान तो खेल के मैदान में अनुशासन व टीम भावना जैसी चीजें सीखने को मिलती है. फादर इरेनसियुस ने बच्चों से बुरी संगत व नशा से दूर रहने तथा मोबाइल का सदुपयोग करने के लिए प्रेरित किया. कहा कि मोबाइल में दुनिया जहान की जानकारियां हैं. लेकिन इसके साथ ही कई गलत चीजें भी हैं, जिससे मानसिकता दूषित होती है. इसलिए मोबाइल का सदुपयोग करें.
आप कहीं भी हो, खुद को बेस्ट समझें : फादर ब्रायस
फादर ब्रायस बिलुंग ने बच्चों को आत्मविश्वास बुलंद रखने व अनुशासन में रहने के लिए प्रेरित किया. कहा कि स्कूल की कक्षा हो या खेल का मैदान हो. सभी जगह पर आप अपने आत्मविश्वास को बुलंद रखें. कक्षा में हैं, तो आप यह सोचे कि आप सबसे अच्छे छात्र हैं. इस प्रकार खेल के मैदान में हैं, तो आप सोचे कि आप सबसे अच्छे खिलाड़ी हैं. आप अनुशासन में रह कर अपने सभी कामों को समय पर करें. यदि आत्मविश्वास व अनुशासन को अपने जीवन में आत्मसात कर लिया, तो आपको उन्नति करने से कोई नहीं रोक सकता.
जीवन में अनुशासित बने, आगे बढ़ेंगे : एसडीओ
एसडीओ प्रभात मिंज ने कहा है कि संत इग्नासियुस स्कूल ने खिलाड़ियों को तराशा है. मैं खुद इस स्कूल से पढ़ा व सुब्रतो कप भी खेला. उन्होंने कहा कि अगर आपको आगे बढ़ना है, तो जीवन में अनुशासित बनना होगा. नामकुम स्कूल के फादर वाल्टर बेक ने गुरु भक्ति मुन्ना फुटबॉल टूर्नामेंट के आयोजन के लिए आयोजन समिति बच्चों के अनुशासन की सराहना की. कहा कि इस प्रकार के टूर्नामेंट के माध्यम से छोटे-छोटे खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा में निखार लाने और उसे दिखाने का अवसर मिल रहा है.
खिलाड़ियों को खेल क्षेत्र में देना है प्लेटफाॅर्म : एचएम
एचएम फादर मनोहर खोया ने कहा है कि गुरु भक्ति मुन्ना फुटबॉल टूर्नामेंट करने का मुख्य उद्देश्य खिलाड़ियों को खेल क्षेत्र में प्लेटफाॅर्म देना है. मंच का संचालन शिक्षक नीलम प्रकाश लकड़ा व धन्यवाद ज्ञापन फादर प्रफुल्ल एक्का ने किया. मौके पर रेक्टर फादर फ्लोरेंस कुजूर, सेवानिवृत्त शिक्षक जीवन किशोर कुजूर, अंध्रेयस कुजूर, कामिल डुंगडुंग, जोसेफ बाड़ा, रामाकांत शर्मा, अलोइस टोप्पो, जोन लकड़ा, पीटर मिंज, अजीता लकड़ा, राधा लाल, विजय नारायण सिंह, ताराशंकर मुखर्जी समेत अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं व खिलाड़ी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

