गुमला. गुमला मुख्यालय स्थित सिविल कोर्ट परिसर से सोमवार की सुबह जिले में युवाओं में बढ़ते नशापान को लेकर बैनर व हाथ में तख्ती लेकर जागरूकता स्लोगन के साथ रैली निकाली गयी. जिला एवं सत्र न्यायाधीश ध्रुव चंद्र मिश्रा ने कहा कि यह कार्यक्रम नालसा का ड्रग्स अवेयरनेस एंड वेलनेस प्रोग्राम के तहत पहले दिन जागरूकता रैली कोर्ट परिसर से निकाली गयी, जो जशपुर रोड, रोड लोहरदगा, मेन रोड, थाना रोड होते हुए शहर के मुख्य मार्ग से घूम कर पुनः कोर्ट परिसर पहुंच संपन्न हुई. कार्यक्रम का उद्देश्य जिले के युवाओं समेत अन्य लोगों पर बढ़ते नशा के दुष्परिणामों की जानकारी व जागरूक करने के उद्देश्य से आयोजित की गयी है. युवा वर्ग अधिकतर इसके शिकार हो रहे हैं, जिस वजह से केवल शारीरिक नुकसान नहीं, बल्कि दुर्घटनाएं, क्राइम व कई परिवार भी टूट कर बिखर रहे हैं. इसको लेकर विशेष तौर पर जागरूकता लाने का प्रयास किया जा रहा है. इसके तहत पहले दिन रैली, साइकिलिंग व वकाथान आदि के साथ पांच दिनों तक अलग-अलग तरीके से यह जागरूकता कार्यक्रम चलायी जायेगी. इसके बाद 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद के आदर्शों पर संगोष्ठी का आयोजन किया जायेगा. मौके पर जिला विधिक सेवा सचिव राम कुमार लाल गुप्ता, स्थायी लोक अदालत के अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह, समाज कल्याण पदाधिकारी आरती कुमारी, गुमला डीएसपी वीरेंद्र उरांव, एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव, थाना प्रभारी गुमला महेंद्र करमाली, डालसा के शंभू सिंह, पीएलवी, अधिवक्ता व शहर के प्रबुद्ध लोग शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

