पालकोट़ पालकोट प्रखंड स्थित संत मारिया उच्च विद्यालय करौंदाबेड़ा में शनिवार को साइबर अपराध के खिलाफ प्रभात खबर का जन आंदोलन कार्यक्रम हुआ. यह कार्यक्रम दो सत्र में हुआ. पहले सत्र के मुख्य अतिथि बीडीओ विजय उरांव व दूसरे सत्र के अतिथि पालकोट थाना के एएसआइ प्रमोद कुमार थे. प्रभात खबर के इस जागरूकता अभियान में वर्ग नौवीं, दसवीं व ग्यारहवीं कक्षाओं के बच्चों ने भाग लिया. अतिथियों ने छात्रों से कहा है कि साइबर क्राइम से बचना है, तो खुद भी जागरूक रहना होगा और दूसरे लोगों को भी सचेत रहने की सलाह देनी होगी. बीडी़ओ विजय उरांव ने साइबर अपराध के संबंध में कहा है कि आज के युग में साइबर अपराध चरम पर है. साइबर अपराध बड़ी अपराध में देखा जा रहा है. उन्होंने बच्चों से कहा कि आपके माता पिता का खाता ऑनलाइन रहता है. आप लोग अपने माता पिता के खाता संख्या, ओटीपी पिन किसी को भी न दें. इसके अलावा किसी प्रकार का प्रलोभन में मत पड़े. आप लोग पढा़ई करें. मोबाइल से दूर रहें. अपने नैतिकता विकास पर जोर दे. अच्छे नागरिक व जिम्मेदार नागरिक बने. मौके पर शिक्षक प्रकाश मिंज, प्रताप केरकेट्टा, त्योफिल मिंज, कुलदीप नाग, ऐरिक केरकेट्टा, मंजुषा सोरेंग सहित विद्यार्थी मौजूद थे.
मोबाइल में कोई लिंक खोलने से बचे : प्रमोद कुमार
पालकोट थाना के एएसआइ प्रमोद कुमार ने साइबर अपराध के संबंध में बच्चों को जागरूक करते हुए कहा है कि आपके घर वाले मोबाइल का प्रयोग करते हैं. लेकिन विशेष काम को लेकर मोबाइल के प्रलोभन में अपना भविष्य खराब नहीं करने पर जोर दिया. उन्होंने कहा है कि अगर कोई लिंक भेजकर उसे खोलने को कहे तो कभी लिंक ओपन नहीं करना है. साथ ही अपने माता पिता को भी इस संबंध में जरूर बताये कि किसी के कहने पर कोई भी जानकारी फोन पर नहीं दे. इसके अलावा नशापान से दूर रहने की नसीहत दिया.
मोबाइल का सावधानी से प्रयोग करें : फादर ऐरिक
स्कूल के एचएम फादर ऐरिक ने कहा कि बच्चे आप जागरूक रहते हुए मोबाइल का प्रयोग करें. मोबाइल सही चीज भी है और गलत भी है. आप लोग पढ़ाई को लेकर मोबाइल का प्रयोग करें. कभी भी ऐसा ऐप को मत खोले. जिससे आपको व आपके परिवार को हानि हो. उन्होंने कहा है कि आपकी छोटी से गलती के कारण आप साइबर अपराध का शिकार हो सकते हैं. इसलिए अपनी मोबाइल की जानकारी किसी को शेयर नहीं करनी चाहिए. नहीं तो आपके परिवार का बैंक खाता से पैसा की चोरी हो सकती है.
मोबाइल से ठगने वालों से बचे : फादर प्रभुदास
आरसी मध्य विद्यालय करौंदाबेड़ा के एचएम फादर प्रभुदास तिर्की ने साइबर अपराध के बारे बच्चों को जागरूक करते हुए कहा है कि साइबर अपराध में अपराध दिखता नहीं है. साइबर अपराध कई प्रकार के होते हैं. वे आपको तरह तरह का लाभ व प्रलोभन दिखाते हुए अचानक आपको ठगते हैं. कभी लोन के नाम पर, कभी पैसा दोगुना करने के नाम पर, बहुत प्रकार से साइबर अपराध के ठग हैं. आपको सावधान रहना है. कभी भी ऐसा मोबाइल का ऐप को डाउनलोड न करें. जिससे आपको हानि उठाना पड़े.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है