लोहरदगा से घाघरा लौटने के क्रम में हुआ हादसा गुमला. घाघरा थाना क्षेत्र कोहिपाठ महुआटोली निवासी आर्मी जवान संतोष उरांव (28) की मंगलवार की रात सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी, जबकि बाइक पर सवार दो युवक कीता कोटाम निवासी संतोष उरांव व डेवीडीह निवासी बबलू उरांव घायल हो गये, जिन्हें सदर अस्पताल गुमला में भर्ती कराया गया. प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया. परिजनों ने बताया कि आर्मी जवान संतोष उरांव जम्मू में पोस्टेड था. उसकी शादी भी नहीं हुई थी और वह बीते रविवार को उरांव छात्रावास गुमला में आया था, जहां से बाइक पर सवार होकर कीता निवासी अपने एक मित्र संतोष उरांव के साथ वह रेलवे टिकट रिजर्वेशन कराने के लिए लोहरदगा मंगलवार को गया था. चूंकि उसे 20 अप्रैल को ड्यूटी पकड़ने के लिए जम्मू पहुंचना था. रेलवे टिकट रिजर्वेशन करा कर वह मंगलवार की देर रात लौट रहा था. इस दौरान उसकी बाइक पर डेवीडीह निवासी बबलू उरांव भी लिफ्ट लेकर आ रहा था. तीनों एक बाइक पर सवार होकर आने के क्रम में रात्रि के करीब 11.30 बजे टोटो पेट्रोल पंप के समीप पर पीछे से एक अज्ञात पिकअप वाहन धक्का मार दिया, जिसकी वजह से संतोष उरांव बाइक समेत सीधे पेड़ में टक्कर मार दी. इससे घटनास्थल पर आर्मी जवान संतोष उरांव की मौत हो गयी. जबकि संतोष उरांव व बबलू उरांव घायल हो गया. आर्मी जवान की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. बुधवार को पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम करा कर शव को परिजनों को सौंप दिया. साथ ही मामले की छानबीन में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

