गुमला. उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित ने अनुकंपा पर चौकीदार व अनुसेवक (चतुर्थ वर्ग) के पद पर बहाली होने वाले अभ्यर्थियों को शनिवार को नियुक्ति पत्र प्रदान किया. आयुक्त एवं सचिव, गृह विभाग झारखंड रांची के पत्र के आलोक में उपायुक्त की अध्यक्षता में संपन्न चयन प्रक्रिया के तहत चौकीदार/दफादार तथा जिला अनुकंपा समिति की बैठक में लिए गये निर्णयों के आलोक में उग्रवादी घटना व सेवा काल के दौरान मृत कर्मियों के आश्रितों को अनुसेवक पद बहाल अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया. रायडीह प्रखंड के बसंत उरांव, सुदीप उरांव तथा घाघरा थाना क्षेत्र के ग्राम अरंगी निवासी सुनील कच्छप को चौकीदार पद पर नियुक्ति पत्र दिया गया. शिक्षा योग्यतानुसार उन्हें वेतनमान 5200-20200 (पीबी-1) एवं ग्रेड पे 1800 में अस्थायी रूप से नियुक्त किया गया है. इनके पदस्थापन का दायित्व संबंधित अंचल/वीट में निर्धारित किया गया है. उग्रवादी घटनाओं व सेवा अवधि में आकस्मिक निधन से प्रभावित परिवारों स्व गजेंद्र साहू के पुत्र अरुण साहू, स्व जयप्रकाश साहू की पत्नी मोनिका देवी, स्व अशोक सिंह की पत्नी लक्ष्मी देवी व स्व रामवृत्त उरांव के पुत्र विकास उरांव को आवश्यक सत्यापन और सेवा शर्तों के अधीन गुमला समाहरणालय में चतुर्थ वर्ग के रिक्त पद पर योगदान के लिए नियुक्ति पत्र दिया गया. इन नियुक्त कर्मियों को वेतनमान के साथ सरकार द्वारा स्वीकृत जीवनयापन भत्ता एवं अन्य भत्ते भी देय होंगे. उपायुक्त ने सभी नियुक्त कर्मियों को कर्तव्यनिष्ठ होकर सेवा करने की बात कही. उपायुक्त ने कहा कि यह नियुक्तियां न केवल व्यक्तिगत दायित्वों का निर्वहन हैं, बल्कि जिला प्रशासन की प्रतिबद्धता का भी प्रतीक है. इससे प्रशासनिक कार्यों में मजबूती आयेगी और प्रभावित परिवारों को नये सिरे से जीवन आगे बढ़ाने का अवसर प्राप्त होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

