चैनपुर. परमवीर अलबर्ट एक्का मेमोरियल कॉलेज चैनपुर के हिंदी विभाग में प्रेमचंद की जयंती मनायी गयी. हिंदी विभागाध्यक्ष सहायक प्राध्यापक अंजना कुजूर ने कहा कि प्रेमचंद एक ऐसे शख्सियत थे, जिन्होंने न केवल हिंदी साहित्य को बल्कि पूरे भारतीय समाज को एक नयी दिशा दी. उनके विचार न केवल तब, बल्कि आज के दौरे में भी अत्यधिक प्रासंगिक हैं. कार्यक्रम में सेम-1 की छात्रा आरती टोप्पो ने प्रेमचचंद की जीवनी बतायी. सेम- 3 की छात्रा निकिता ने प्रेमचंद की कहानी पूस की रात का पाठ किया. पोस्टर प्रदर्शनी व वीडियो के माध्यम से भी विद्यार्थियों को प्रेमचंद के विचारों से अवगत कराया गया. अजीम प्रेमजी फाउंडेशन से आये मुन्नवर, ओम और जाहिर ने विद्यार्थियों के साथ बातचीत कर सामाजिक समस्याओं व उनके निदान पर चर्चाएं की, जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर साझेदारी निभायी. संचालन सेम- 5 के छात्र अनुज लकड़ा व धन्यवाद ज्ञापन सेम- 5 की अमूल्य तिर्की ने किया. कार्यक्रम में कॉलेज के पूर्व प्राचार्य फादर इनोसेंट कुजूर समेत कॉलेज के विद्यार्थी मौजूद थे.
सरस्वती विद्या मंदिर में मनी तुलसीदास की जयंती
गुमला. सरस्वती शिशु विद्या मंदिर गुमला में तुलसीदास की जयंती मनायी गयी. कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य संजीव कुमार सिन्हा, कार्यक्रम प्रमुख संगीता कुमारी व गणेश साहू, अनुज कुमार, देवेंद्रनाथ तिवारी, संजय कुमार ने दीप जला कर किया. प्राचार्य संजीव कुमार सिन्हा ने कहा कि महाकवि तुलसीदास एक उत्कृष्ट कवि ही नहीं, महान लोकनायक व तत्कालीन समाज के दिशा-निर्देशक भी थे. उनके द्वारा रचित महाकाव्य श्रीरामचरितमानस भाषा, भाव, उद्देश्य, कथावस्तु, चरित्र-चित्रण तथा संवाद की दृष्टि से हिंदी साहित्य का एक अद्भुत ग्रंथ है. आचार्या संगीता कुमारी ने महर्षि तुलसीदास के जीवन पर प्रकाश डालते भैया-बहनों को उनके जीवन दर्शन, संस्कार से परिचित करवाया. भैया-बहनों ने तुलसीदास जी से जुड़ी कविता व उनके जीवन से जुड़ी घटनाओं को याद किया. मौके पर कक्षा द्वितीय व तृतीय के बीच सुलेख प्रतियोगिता हुई. कक्षा चतुर्थ व पंचम के बीच चित्रकला प्रतियोगिता हुई. माध्यमिक खंड में कक्षा षष्ठ से द्वादश तक निबंध प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. तुलसीदास जयंती पर विद्यालय के लिए नव अधिग्रहित वाहन की चाबियां आधिकारिक तौर पर प्रबंधन समिति के सचिव विजय बहादुर सिंह को सौंपी गयी. वाहनों का अधिग्रहण विद्यालय के भैया-बहनों के लिए परिवहन सुविधाओं को बेहतर बनाने की दिशा में बड़ा कदम है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

