चैनपुर. चैनपुर संत जॉन चर्च में शनिवार को स्व कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो की द्वितीय पुण्यतिथि मनायी गयी. इस अवसर पर गुमला धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष डॉ लीनुस पिंगल एक्का के नेतृत्व में पवित्र मिस्सा बलिदान अर्पित किया गया. बिशप स्वामी डॉ लीनुस पिंगल एक्का ने कहा कि यह दिन हमारे लिए सौभाग्य और गौरव का दिन है. क्योंकि ईश्वर ने हमें एक महान आत्मा महामहिम स्व कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो को दिया. उन्होंने कहा कि स्व कार्डिनल टोप्पो के जीवन व कार्यों से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए और उनके दिखाये मार्ग पर चलने का प्रयास करना चाहिए. झारखंड के पूर्व शिक्षा मंत्री बंधु तिर्की ने स्व कार्डिनल टोप्पो को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उनके कार्य समाज के लिए एक प्रेरणास्रोत हैं. उन्होंने कहा कि स्व कार्डिनल टोप्पो का मुख्य उद्देश्य समाज में शांतिपूर्ण माहौल बनाना और समाज का सही तरीके से विकास करना था. बंधु तिर्की ने कहा कि स्वर्गीय कार्डिनल टोप्पो के कार्य न केवल मानव जाति के लिए प्रेरणास्रोत हैं, बल्कि उनकी चिंता पृथ्वी पर मौजूद सभी जीव-जंतुओं के कल्याण के लिए भी थी. कार्यक्रम में मुख्य रूप से चैनपुर पारिस के डीन फादर जेबरियानुस किंडो, फादर अगस्तुस एक्का, फादर राजेंद्र तिर्की, फादर पवन लकड़ा, फादर इनोसेंट कुजूर आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

