15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नशे के सौदागर स्कूल व कॉलेज के छात्रों को बना रहे ड्रग पैडलर

गुमला में प्रति ग्राम 4000 रुपये बेचा जा रहा ब्राउन शुगर

गुमला. गुमला के युवा नशे की जद में है. युवाओं के अलावा स्कूल व कॉलेज के छात्र भी नशे के सौदागरों के निशाने पर है. गुमला की जो हकीकत है और सामने जो सच्चाई आ रही है. पुलिस के पास जो सबूत हैं. नशे के सौदागरों ने पुलिस के समक्ष जो खुलासा किया है. उसके अनुसार नशे के सौदागर स्कूल व कॉलेज के छात्रों को ड्रग पैडलर बना रहे हैं. अभी सॉफ्ट टारगेट कॉलेज के युवा वर्ग है. पुलिस गिरफ्त में आये नशे के सौदागरों से पूछताछ में पुलिस को जो सबूत मिले हैं. उसके अनुसार गुमला में प्रति ग्राम 4000 रुपये ब्राउन शुगर बेचा जा रहा. रकम मोटी है, परंतु ब्राउन शुगर के आदी हो चुके युवा कहीं न कहीं से पैसा जुगाड़ कर अपनी इच्छाओं की पूर्ति कर रहे हैं. हालांकि गुमला पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. नशे के धंधेबाजों को जेल भेज रही है. परंतु एक धंधेबाज जेल जाता है, तो दूसरा खड़ा हो जाता है. इसलिए पुलिस के समक्ष वर्तमान में नशा के कारोबार को जड़ से खत्म करना चुनौती बन गयी है. ऐसे गुमला पुलिस के अलावा प्रशासन भी नशा के खिलाफ जागरूकता अभियान चला रहा है. लेकिन नशा के जद में आये युवा इससे निकल नहीं पा रहे हैं. गुमला के कई युवाओं का वर्तमान में अस्पतालों में इलाज भी चल रहा है. अभी सिसई की बात करें, तो यहां एक युवक ने आत्महत्या कर ली थी. क्योंकि वह नशा में फंस गया था. इलाज हुआ, परंतु नशा में फंसे होने के कारण इलाज भी काम नहीं किया और अंत में उसने आत्महत्या कर ली. गुमला शहर में भी कई युवा नशे के कारण जान दे चुके हैं. गुमला की जो स्थिति है. नशे का कारोबार अब युवाओं के लिए खतरे की घंटी बन चुकी है. ब्राउन शुगर व गांजे की लत ने युवाओं को इस कदर जकड़ लिया है कि वे चाह कर भी उससे मुक्त नहीं हो पा रहे हैं. ड्रग्स के सौदागरों ने पुलिस से बचने के लिए स्कूल-कॉलेज को अपने गिरोह में शामिल कर लिया है. ब्राउन शुगर व गांजा की खरीद और बिक्री का नेटवर्क गुमला का दूसरे जिले व राज्यों से जुड़ा हुआ है. तस्कर गुमला शहर के गली-मोहल्ले में ब्राउन शुगर बेच रहे हैं. इतना ही नहीं नशे के इस कारोबार में शहर के कई रसूखदारों की संलिप्तता का भी पुलिस को पता चला है. जो पर्दे के पीछे रह कर नशे का कारोबार करा रहे हैं. पुलिस की मानें, तो शराबबंदी के बाद कुछ रसूखदार ड्रग्स के कारोबार में कूद पड़े हैं, जो अपने गुर्गों को रख कर शहर में तस्करी करा रहे हैं. गुमला पुलिस की माने, तो बुधवार को कॉलेज के पास से जो युवक ब्राउन शुगर के साथ पकड़ाया है. वह कॉलेज के छात्रों को ब्राउन शुगर बेचता था. इसके साथ कई अन्य युवक भी शामिल हैं. पुलिस उन युवकों की तलाश कर रही है. इधर, गुमला एसपी ने सभी थाना प्रभारियों को नशा के खिलाफ कार्रवाई करने का टास्क दे रखे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel