बिशुनपुर. बिशुनपुर प्रखंड के ऐतिहासिक गांव चिंगरी नवाटोली में रविवार को टाना आंदोलन के जनक वीर स्वतंत्रता सेनानी जतरा टाना भगत की जयंती मनायी गयी. राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार कार्यक्रम में आने वाले थे. परंतु किसी कारणवश जयंती समारोह में शामिल नहीं हो सके. मौके पर आदिवासी समाज की पारंपरिक पड़हा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए टाना भगत के नये पदाधिकारियों का चयन किया गया था. समारोह में सभी नये पदाधिकारियों ने शपथ ग्रहण किया. राजी देवान बसंत कुमार भगत ने कहा कि सत्य व अहिंसा की राह पर चलने का संदेश देने वाले बाबा जतरा टाना भगत की शिक्षाएं आज भी हमारे मार्गदर्शक दीप स्तंभ हैं. कार्यक्रम के सचिव राजेश टाना भगत ने कहा कि जतरा टाना भगत आदिवासी समाज ही नहीं, बल्कि पूरे राष्ट्र के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं. उनका सादा जीवन नयी पीढ़ी को नैतिक शक्ति व सामाजिक जिम्मेदारी का बोध कराता है. सामाजिक कार्यकर्ता व आदिवासी नेता अनिल अमिताभ पन्ना ने कहा कि बाबा ने जल, जंगल व जमीन की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया. उनका हर त्याग व हर बलिदान हमारे अस्तित्व की नींव है. बाबा का जीवन सिर्फ एक कथा नहीं, बल्कि एक ऐसा आदर्श है, जिसे हर झारखंडी युवा को हृदय से जानना और अपने जीवन में उतारना चाहिए. सीआरपीएफ के डीआइजी रवींद्र भगत ने कहा कि बाबा का संपूर्ण जीवन त्याग, सेवा व अनुशासन का जीवंत उदाहरण है. वे सादगी के पुजारी व समाज सुधार के अद्वितीय प्रतीक थे. अध्यक्षता जनार्दन टाना भगत ने की. उन्होंने कहा कि राज्य के विभिन्न जिलों से आये टाना भगत अनुयायियों व सामाजिक कार्यकर्ताओं की सक्रिय सहभागिता ने इस समारोह को ऐतिहासिक और अविस्मरणीय बना दिया. मौके पर विनोद भगत, बॉबी भगत, विश्वनाथ भगत, डॉ नारायण भगत, डॉ विनीत भगत, डॉ मनती उरांव, डॉ सुशील उरांव, डॉ विश्वनाथ तिर्की, प्रोफेसर महेश तिर्की, राजबेल उरांव, बधन उरांव, महादेव टाना भगत, विनय टाना भगत, सुखदेव टाना भगत, गुरुचरण टाना भगत, मधुसूदन टाना भगत, रामजीत टाना भगत, उमेश टाना भगत, अरविंद टाना भगत, जानकी टाना भगत, यशोदा टाना भगत, भूषण टाना भगत, अनिल पन्ना, सिकंदर मांझी, मंगले, बालेश्वर, बिहारी, चेतन, पवित्र, हीरामनी, बुधमनिया, सुशीला, बसंती, तेतला, मंगल, शिबू, विश्वा, बरतिया टाना आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

