जारी/गुमला. 1971 के भारत-पाक युद्ध में शहीद परमवीर चक्र विजेता परमवीर अलबर्ट एक्का के समाधि स्थल का सौंदर्यीकरण किया जायेगा. अलबर्ट एक्का के समाधि स्थल उनके पैतृक गांव परमवीर अलबर्ट एक्का जारी प्रखंड में है. समाधि स्थल के सौंदर्यीकरण के साथ ही वहां एक प्रवेश द्वार बनाया जायेगा. इसके लिए अपर समाहर्ता शशिंद्र कुमार बड़ाइक ने जारी बीडीओ को आवश्यक निर्देश दिये हैं. अपर समाहर्ता शनिवार को अलबर्ट एक्का के समाधि स्थल निरीक्षण कर रहे थे. निरीक्षण के क्रम में एसडीओ पूर्णिमा कुमारी, बीडीओ यादव बैठा व सीओ दिनेश गुप्ता सहित अन्य पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे. अपर समाहर्ता ने अलबर्ट एक्का व बलमदीना एक्का की समाधि पर पुष्प अर्पित किया. साथ ही समाधि स्थल का निरीक्षण कर सौंदर्यीकरण की समीक्षा की. अपर समाहर्ता ने मौके पर मौजूद बीडीओ यादव बैठा को समाधि स्थल के समीप डीप बोरिंग, रंगरोगन व पौधरोपण कराने, पीसीसी सड़क बनाने, पेबर ब्लॉक लगाने तथा चबूतरा व प्रवेश द्वार का डिजाइन बनवाने और प्राक्कलन तैयार करने संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. बीडीओ द्वारा तैयार रिपोर्ट चैनपुर एसडीओ को सौंपी जायेगी. इसके बाद एसडीओ द्वारा रिपोर्ट जिला में उपलब्ध करायी जायेगी. अपर समाहर्ता ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा परमवीर अलबर्ट एक्का के समाधि स्थल का सौंदर्यीकरण करने की योजना बनायी गयी है. उन्होंने कहा कि यदि समाधि स्थल को सही ढंग से सौंदर्यीकरण कर दिया जाये, तो बाहर से भी लोग देखने के लिए आया करेंगे. अलबर्ट एक्का देशभक्ति व वीरता के प्रेरणास्रोत हैं. सौंदर्यीकरण के बाद अलबर्ट एक्का के समाधि स्थल नये रूप में नजर आयेगी. ज्ञात हो कि जिला प्रशासन गुमला द्वारा जिला मुख्यालय स्थित पीएइ स्टेडियम परिसर में भी परमवीर अलबर्ट एक्का की नयी प्रतिमा स्थापित करायी जा रही है. इसके लिए कार्य तेजी से चल रहा है. साथ ही अब जिला प्रशासन द्वारा अलबर्ट एक्का के समाधि स्थल का भी सौंदर्यीकरण कराने की योजना बनायी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

