26.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पॉलिटेक्निक कॉलेज में सत्र 2025-26 के लिए नामांकन शुरू

कॉलेज ने प्लेसमेंट में उत्कृष्ट रिकॉर्ड कायम किया है : अभिजीत

गुमला. गुमला पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्रों का कैंपस प्लेसमेंट व शैक्षणिक वर्ष 2025-26 में नामांकन को लेकर गुरुवार को कॉलेज सभागार में प्रेस कॉन्फ्रेंस हुआ. कॉलेज के निदेशक अभिजीत कुमार ने वर्ष 2024-25 में छात्रों का कैंपस प्लेसमेंट व शैक्षणिक वर्ष 2025-26 के लिए पाठ्यक्रमों, प्रवेश मानदंडों, संकाय क्रेडेंशियल्स व कॉलेज द्वारा अपने छात्रों को प्रदान किये जाने वाले व्यापक शैक्षिक कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि बीते कुछ शैक्षणिक सत्रों में गुमला पॉलिटेक्निक के उत्कृष्ट प्लेसमेंट रिकॉर्ड कायम है. कॉलेज के विभिन्न शाखाओं मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, सिविल, ऑटोमोबाइल व माइनिंग के छात्रों ने देश के कई प्रसिद्ध कंपनियों में पद हासिल किये हैं, जो संस्थान द्वारा प्रदान की जाने वाली शिक्षा व प्रशिक्षण के उच्च मानक को दर्शाता है. प्लेसमेंट में छात्रों ने अपने-अपने क्षेत्रों में अग्रणी कंपनियों में प्लेसमेंट हासिल किया है. कॉलेज में नये सत्र के लिए नामांकन की चर्चा करते हुए बताया कि अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआइसीटीइ) से गुमला पॉलिटेक्निक कॉलेज को शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए डिप्लोमा इंजीनियरिंग, बीसीए व डिप्लोम फोर वर्किंग प्रोफेशन के लिए हाल ही में अनुमोदन मिला है. एआइसीटीइ ने छात्रों की बढ़ती रुचि व उद्योग की मांग को देखते हुए दो शाखाओं इलेक्ट्रिकल व सिविल इंजीनियरिंग के लिए सीट क्षमता में वृद्धि को मंजूरी दी है. सत्र 2025-26 में सिविल व इलेक्ट्रिकल ब्रांच में एआइसीटीइ द्वारा 30-30 सीटों की वृद्धि की स्वीकृति प्रदान की गयी है. इसके तहत कॉलेज में सत्र 2025-26 में सिविल ब्रांच में 90, इलेक्ट्रिकल ब्रांच में 90, मैकेनिकल ब्रांच में 60, माइनिंग में 60 व बीसीए में 60 सीटों पर नामांकन लिया जायेगा. शासी निकाय की सदस्या रेणुका यशस्वी ने उत्कृष्टता के लिए संस्थान की प्रतिबद्धता व उद्योग की उभरती जरूरतों को पूरा करने के लिए पाठ्यक्रम को अद्यतन करने के निरंतर प्रयासों पर जोर दिया. प्राचार्य डॉक्टर शिबा नारायण साहू व मुख्य प्रशासनिक अधिकारी अजीत कुमार शुक्ला ने कहा कि गुमला पॉलिटेक्निक कॉलेज झारखंड के छात्रों के भविष्य को तकनीकी क्षेत्र में उज्ज्वल बनाने के लिए दृढ़ संकल्पित है. कॉलेज में सभी संकायों में नामांकन शुरू हो गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel