11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राजस्व कर्मचारी राजेश कुमार के घर एसीबी का छापा

घाघरा स्थित किराये के मकान में सुबह छह बजे से 11.30 तक चली छापेमारी

घाघरा(गुमला). एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने रांची के राजस्व कर्मचारी राजेश कुमार के घाघरा स्थित किराये के मकान में बुधवार को छापेमारी की. छापामारी बुधवार की सुबह छह बजे से 11.30 तक करीब साढ़े पांच घंटे तक चली. एसीबी के 10 अधिकारी व जवान घाघरा पहुंच घर की जांच की. हालांकि छापेमारी के दौरान किसी भी संपत्ति का ब्योरा या संदिग्ध सामान व कागजात बरामद नहीं हुआ. एसीबी की टीम जब छापेमारी करने पहुंची, तो घाघरा प्रखंड के झामुमो नेता अशोक उरांव उक्त मकान का मालिकाना हक स्वयं का बताते हुए जमीन व घर का कागजात सुपुर्द किया. इसके बाद टीम ने एक कमरे जो बाहर से बंद था, जिसकी चाबी रांची से मंगायी गयी. हालांकि चाबी अंदर रखे गोदरेज का भिजवाया गया. इसके बाद टीम द्वारा कमरे का दरवाजा तोड़ कर कमरे की जांच की गयी.

दो बाइक की भिड़ंत में एक की मौत, दो घायल

घाघरा. थाना क्षेत्र के टोटांबी चौक के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी, वहीं दो लोग घायल हो गये. मृतक लोहरदगा जिले के हेसवे दादीटोली निवासी रतन महतो है. जानकारी के अनुसार रतन महतो व रितेश महतो बाइक पर सवार होकर गुमला से अपना घर हेसवे जाने के क्रम में विपरीत दिशा से एक ही बाइक में दो लड़का व दो लड़की सवार होकर गुमला जा रहे थे. इस दौरान अनियंत्रित होकर दोनों बाइक में भिड़ंत हो गयी, जिसमें घटनास्थल पर ही रतन महतो की मौत हो गयी. वहीं रितेश महतो व एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. दोनों घायलों को एंबुलेंस की मदद से गुमला सदर अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया. वहीं मृतक रतन को भी पोस्टमार्टम के लिए गुमला अस्पताल भेज दिया है. ज्ञात हो कि जिस मोटरसाइकिल में चार लोग सवार होकर जा रहे थे. उस बाइक के एक युवक गंभीर रूप से घायल है. साथ में सवार एक लड़का व दो लड़की अपने साथी घायल अवस्था में छोड़ कर बाइक लेकर फरार हो गये.

युवती ने फांसी लगा कर की आत्महत्या

भरनो. करंज थाना के करंज गांव निवासी उमा कुमारी (19) ने मंगलवार की रात अपने कमरे में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. इसकी सूचना मिलते पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया. जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह परिजनों को इसकी जानकारी हुई. फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है.

सड़क हादसे में मां की मौत व बेटा घायल

गुमला. सदर थाना के करंजटोली गांव निवासी मगरिता कुजूर (60) की सड़क हादसे में घायल होने के बाद इलाज के क्रम में सदर अस्पताल में मौत हो गयी. गुमला पुलिस को सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा कर शव को परिजनों को सौंप दिया. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि महिला मंगलवार को अपने बेटे पौलुस जेवियर बाड़ा के साथ कार में सवार होकर इटकी रांची शादी समारोह में शामिल होने गयी थी. वहां से देर शाम वापस लौटने के क्रम में सिसई थाना क्षेत्र के रेड़वा के समीप वाहन अनियंत्रित होकर पलटने से घायल हो गयी. आनन-फानन में सदर अस्पताल गुमला में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी. वहीं उसके बेटे पौलुस जेवियर बाड़ा घायल हो गया, जिसका इलाज सदर अस्पताल गुमला में चल रहा है.

हेल्थ बीमा कंपनी को 1.70 लाख भुगतान करने का आदेश

गुमला. जिला उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग गुमला ने शिकायतकर्ता हरीश कुमार के पक्ष में फैसला सुनाया है. हरीश कुमार ने हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी के विरुद्ध बीमा दावा का एक शिकायतवाद लाया गया था. शिकायतकर्ता द्वारा एक हेल्थ बीमा लिया गया था. बाद में शिकायतकर्ता एक गंभीर बीमारी से पीड़ित हो गया. उस इलाज में खर्च राशि का बीमा कंपनी से उनका दावा खारिज कर दिया गया. इस कारण शिकायतकर्ता द्वारा बीमा कंपनी के विरुद्ध वाद लाया गया. इसकी सुनवाई करते हुए स्टार हेल्थ बीमा कंपनी को उत्तरदायी पाते हुए शिकायतकर्ता को इलाज खर्च के लिए एक लाख, 70 हजार भुगतान करने का आदेश पारित किया गया. आदेश आयोग के अध्यक्ष ओम प्रकाश पांडेय, सदस्य सैय्यद अली हसन फातमी व सरला गंझू ने पारित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel