भरनो. बेड़ो बॉर्डर पर स्थित वनटोली गांव से सटे मठयानी मठ पहाड़ मेले के पास पत्थर से कूच कर एक युवक की दर्दनाक हत्या कर दी गयी. इस स्थल में युवक की हत्या की गयी है. वह बेड़ो थाना क्षेत्र के अंतर्गत है. घटना की सूचना मिलने के बाद बेड़ो पुलिस मौके पर पहुंच झाड़ी के गड्ढे से अज्ञात युवक का शव बरामद किया. जानकारी के अनुसार मठ पहाड़ के ऊपर एक युवक का शव पड़े होने की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी. इसके बाद बेड़ो थाना प्रभारी सुजीत कुमार उरांव, एसआइ अनिल उरांव, अक्षय कुमार सिंह सशस्त्र बल के साथ पहुंचे. साथ ही भरनो थाना प्रभारी कंचन प्रजापति भी पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं स्थानीय लोगों का अनुमान है कि अपराधियों ने युवक को कहीं और से लाकर यहां मारपीट के बाद उसकी हत्या की होगी. घटना को लेकर पुलिस का कहना है कि हत्या इस स्थल पर पत्थर से कूच कर की गयी है. पहचान छुपाने की डर से अपराधियों ने उसके चेहरे को कुचल डाला है. समाचार लिखे जाने तक शव की पहचान नहीं हो पायी थी.
चार बच्चों के पिता ने की आत्महत्या
गुमला. सदर थाना के पतिया गांव निवासी 35 वर्षीय संजू बढ़ई ने बुधवार की रात को घर मे फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. यह जानकारी देते हुए उसके भाई दिल मोहन बढ़ई ने बताया कि लगभग दो महीना पहले वह बक्सर से गांव आया था. उसका पूरा परिवार बक्सर में मजदूरी का काम करता है. रात को दरवाजा बंद कर पाइप के सहारे साड़ी में फांसी लगा कर आत्महत्या ली. गुरुवार की सुबह को उसकी पत्नी रेणु देवी फोन कर रही थी, तब लगातार फोन नहीं उठाने पर उसने अपने रिश्ते के भाई दिल मोहन को सूचना दी. इसके बाद खिड़की तोड़ कर अंदर प्रवेश किया, तो देखा की फांसी के फंदे से लटक रहा था. आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है. मृतक अपने पीछे चार बच्चों व पत्नी को छोड़ गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

