गुमला. बिशुनपुर थाना के कुहीपाठ बरवाटोली गांव निवासी आकाश उरांव (21) की बीते सोमवार की रात सड़क हादसे में मौत हो गयी. पुलिस को शव को सदर अस्पताल गुमला भेज दिया, जहां मंगलवार की सुबह गुमला थाना के एसआइ कृष्ण कुमार ने सदर अस्पताल गुमला पहुंच कर शव का पंचनामा व पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि आकाश बघिया सिसई बाइक से गया था. सोमवार की शाम बाइक से अपनी नानी के घर डोम्बा डुडिया जाने के क्रम में बीच सड़क में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी.
कीटनाशक खाने से वृद्ध की मौत
गुमला. कोलेबिरा थाना के कुदूरडेगा पिठरटोली गांव निवासी रामकिशुन मुंडा (53) की कीटनाशक का सेवन करने से इलाज के क्रम में सदर अस्पताल गुमला में मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते गुमला थाना के एसआइ कृष्ण कुमार सदर अस्पताल गुमला पहुंच कर शव का पंचनामा व पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया. मृतक के बेटे सागर मुंडा ने बताया कि रामकिशुन मुंडा सोमवार की सुबह शराब के नशे में कीटनाशक का सेवन कर लिया, जिससे उनकी हालत गंभीर हो गयी. आनन-फानन में उसे सीएचसी कोलेबिरा में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया. लेकिन हमलोगों का रिश्तेदार गुमला में होने की वजह से हमलोग उसे सदर अस्पताल गुमला में भर्ती कराये, जहां इलाज के क्रम में मौत हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है