सिसई. सिसई प्रखंड के मुरगू गांव में 10 मई से शुरू होने वाली आठ दिनी श्री शिव महापुराण कथा को लेकर उत्साह का माहौल है. तपेश्वर महाकाल सेवा ट्रस्ट व मुरगू समेत आसपास के ग्रामीण तैयारी में जुटे हैं. आचार्य पंडित अमरेंद्र कुमार पांडे, पंडित विनोदानंद पाठक व पंडित ओम प्रकाश पाठक ने गुरुवार को चयनित कथा वाचन स्थल पर यजमान मदन सिंह उनकी धर्मपत्नी सुनीता देवी, राणा नकुल कुमार सिंह उनकी धर्मपत्नी मंजू सिंह, नंदकिशोर ओहदार उनकी धर्म पत्नी सुशांति देवी, संजय विश्वकर्मा व उनकी धर्मपत्नी वर्षा देवी को यज्ञ आहुति के बीच देवताओं को आह्वान कर झंडा स्थापित कर श्री शिव महापुराण कथा को सफलता पूर्वक संपन्न कराने का संकल्प कराया गया. झंडा स्थापना व संकल्प को लेकर पंडित अमरेंद्र कुमार पांडे ने बताया कि श्री शिव महापुराण कथा वाचन की सफलता को लेकर झंडा स्थापित कर संकल्प लिया गया हैं. महावीर झंडा सनातन धर्म की प्रतीक है. झंडा स्थापना भगवान शिव की भक्ति व उनके प्रति श्रद्धालुओं के समर्पण का प्रतीक है. इसे स्थापित करने से वातावरण में सकारात्मकता व भक्ति का संचार होते रहेगा. झंडा स्थापना व संकल्प के बाद लोगों ने भंडारा का प्रसाद ग्रहण किया. आयोजन समिति के संरक्षक धनपति सिंह व मदन सिंह ने बताया कि प्रसिद्ध कथा वाचक प्रदीप मिश्रा द्वारा 11 से 17 मई तक प्रतिदिन दो बजे से पांच बजे तक शिव महापुराण कथा सुनायी जायेगी. 10 मई की सुबह नागफेनी कोयल नदी से कथावाचन स्थल तक पवित्र कलश यात्रा का आयोजन होगा. कलश यात्रा में एक लाख 51 हजार माताएं बहनों के शामिल होने की उम्मीद है. आठ दिनी कार्यक्रम में पांच लाख से अधिक श्रद्धालुओं के कथा स्थल पहुंचने की संभावना है. थानेदार संतोष कुमार सिंह व एसआइ आशीष कुमार गुरुवार को मुरगू गांव पहुंच कर आयोजन समिति के लोगों से मुलाकात की. इस दौरान दोनों अधिकारी ने कार्यक्रम समेत कार्यक्रम में उमड़ने वाले भीड के नियंत्रण व विधि-व्यवस्था की पूरी जानकारी प्राप्त की और आनेवाले श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर दिशा-निर्देश दिये. मौके पर विहिप विभाग मंत्री लोहरदगा गुमला केशव साय, संरक्षक धनपति सिंह, महावीर साहू, अनिल पांडा, उत्तम विश्वकर्मा, मनोज विश्वकर्मा, जयराम प्रसाद, हरिहर जायसवाल, श्रीकांत गिरी, श्याम सुंदर साहू, ब्रजेश चौधरी, मनोज चौधरी, अनुज चौधरी, कुमुद चौधरी, बसंत जायसवाल, राम कुमार गुप्ता, सरयू साहू, ननकू सिंह, बालक नाथ सिंह, जगेश्वर साहू, संजय लोहरा, संतू ठाकुर आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है