गुमला. उपायुक्त व एसपी के निर्देशानुसार मंगलवार को बाइपास रोड पर व्यापक वाहन जांच अभियान चलाया गया. डीटीओ ज्ञान शंकर जायसवाल के नेतृत्व में चलाये गये अभियान में बिना हेलमेट बाइक चालन, ट्रिपल राइडिंग जैसे गंभीर लापरवाहियों की जांच की गयी. साथ ही ट्रक, हाइवा, कंटेनर, पिकअप, ट्रेलर जैसे भारी मालवाहक वाहनों में निर्धारित क्षमता से अधिक सामान लादे जाने पर कार्रवाई की गयी. वाहनों के आवश्यक कागजात ड्राइविंग, लाइसेंस, बीमा, परमिट, पॉल्यूशन सर्टिफिकेट व रोड टैक्स की गहन जांच की गयी. साथ ही ध्वनि प्रदूषण को रोकने के उद्देश्य से प्रेशर हॉर्न व मल्टी टोन हॉर्न के उपयोग को प्रतिबंधित किया गया तथा बसों में खड़े होकर यात्रा करने व टेंपो या ट्रैक्टर जैसे वाहनों में ओवरलोडिंग जैसे मामलों पर विशेष ध्यान दिया गया. इस दौरान 67 वाहन चालकों पर कार्रवाई करते हुए कुल 1.27 लाख रुपये जुर्माना वसूला गया. डीटीओ ने वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा के महत्व व लापरवाही से होने वाली दुर्घटनाओं के खतरों के बारे में जागरूक किया तथा भविष्य में नियमों का पालन करने की हिदायत दी. डीटीओ ने बताया कि हालिया दिनों में शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए अभियान चलाया जा रहा है. यह अभियान जारी रहेगा, ताकि वाहन चालक सड़क सुरक्षा व यातायात के नियमों का पालन कर अपनी व सामने वाले जान-माल की सुरक्षा कर सके. अभियान में सड़क सुरक्षा प्रबंधक कुमार प्रभास, आइटी प्रभारी मंटू रवानी, प्रिंस कुमार आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

