Advertisement
93.2 % अंक के साथ कंचन जिला टॉपर
खुशी . डोन बॉस्को स्कूल गुमला का रिजल्ट शत-प्रतिशत गुमला : इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (आइएससीइ) 10वीं की परीक्षा में डोन बॉस्को स्कूल गुमला की कंचन उरांव ने 93.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिला टॉपर बनीं. वहीं दूसरे नंबर पर आदर्श सारंगी ने 92.2 व तीसरे स्थान पर साक्षी कुमारी गुप्ता ने 91.2 प्रतिशत अंक […]
खुशी . डोन बॉस्को स्कूल गुमला का रिजल्ट शत-प्रतिशत
गुमला : इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (आइएससीइ) 10वीं की परीक्षा में डोन बॉस्को स्कूल गुमला की कंचन उरांव ने 93.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिला टॉपर बनीं. वहीं दूसरे नंबर पर आदर्श सारंगी ने 92.2 व तीसरे स्थान पर साक्षी कुमारी गुप्ता ने 91.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है़
डोन बॉस्को स्कूल गुमला के प्रधानाध्यापक फादर विजय सोय ने बताया कि स्कूल से 36 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी. इसमें सभी विद्यार्थी सफल रहे. स्कूल का रिजल्ट शत- प्रतिशत रहा है. फादर ने सभी सफल विद्यार्थियों को बधाई दी. साथ ही आगे की पढ़ाई के लिए शुभकामना दी. उन्होंने कहा कि स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाओं के मार्गदर्शन व अनुशासित पढ़ाई के कारण रिजल्ट अच्छा हुआ है.
डोन बॉस्को स्कूल गुमला के टॉप टेन विद्यार्थी
नाम प्राप्तांक प्रतिशत
कंचन उरांव 466 93.2
आदर्श सरांगी 461 92.2
साक्षी कुमारी गुप्ता 456 91.2
अमरदीप कुल्लू 438 87.6
धीरज बाखला 429 85.8
आकाश कुमार 422 84.4
राजेंद्र तिर्की 417 83.4
शुभम भगत 416 83.2
प्राची कुमारी 413 82.6
मिली एम मिंज 411 82.2
विषय छात्र प्रतिशत
अंग्रेजी आदर्श सरांगी 90
हिंदी आदर्श सरांगी 96
हिंदी प्राची कुमारी 96
हिंदी साक्षी कुमारी 96
सोशल आदर्श सरांगी 94
सोशल अमरदीप कुल्लू 94
गणित कंचन उरांव 95
साइंस कंचन उरांव 89
इकोनॉमिक्सअमोल आशीष 92
कंप्यूटर कंचन उरांव 98
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement