Advertisement
साइंस में डीएवी के आयुष रंजन जिला टॉपर
सीबीएसइ प्लस टू साइंस, कॉमर्स व आर्टस का रिजल्ट निकला आर्टस में जवाहर नवोदय स्कूल की नेहा कुमारी व कॉमर्स में डीएवी के आशीष प्रसाद टॉपर रहे गुमला : रविवार को सीबीएसइ प्लस टू साइंस, कॉमर्स व आर्टस का रिजल्ट जारी हुआ. गुमला के विद्यार्थियों ने इसमें अच्छा प्रदर्शन किया है. साइंस में डीएवी स्कूल […]
सीबीएसइ प्लस टू साइंस, कॉमर्स व आर्टस का रिजल्ट निकला
आर्टस में जवाहर नवोदय स्कूल की नेहा कुमारी व कॉमर्स में डीएवी के आशीष प्रसाद टॉपर रहे
गुमला : रविवार को सीबीएसइ प्लस टू साइंस, कॉमर्स व आर्टस का रिजल्ट जारी हुआ. गुमला के विद्यार्थियों ने इसमें अच्छा प्रदर्शन किया है. साइंस में डीएवी स्कूल गुमला के आयुष रंजन ने 95.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिला टॉपर बने. वहीं आर्टस में जवाहर नवोदय विद्यालय मसरिया घाघरा की नेहा कुमारी ने 86.8 प्रतिशत व कॉमर्स में डीएवी स्कूल गुमला के आशीष प्रसाद ने 81 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिला टॉपर बनें. इधर, डीएवी स्कूल के रिजल्ट पर एचएम डीके महतो व प्रबंधन समिति के विनय लाल ने सभी को बधाई दी है. जवाहर नवोदय स्कूल के एचएम सुभाष चंद्र पांडा व नेट्रोडैम स्कूल की एचएम सिस्टर सविता ने बच्चों को बधाई देते हुएउनके उज्जवल भविष्य की कामना की़
जवाहर नवोदय का रिजल्ट बेहतर
घाघरा. जवाहर नवोदय विद्यालय मसरिया में साइंस का रिजल्ट शत-प्रतिशत हुआ है. 34 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. इसमें सभी सफल हुए हैं. वहीं आर्टस में 37 में 36 विद्यार्थी पास हुए हैं.
साइंस व आर्टस का रिजल्ट बेहतर होने से स्कूल प्रबंधन खुश है. साइंस में तीन छात्राओं व दो छात्रों ने अच्छे अंक प्राप्त किये हैं. जबकि आर्टस संकाय में चार छात्राएं व एक छात्र ने अच्छे अंक लाकर विद्यालय का नाम रोशन किया है. दोनों संकाय के उत्कृष्ट प्रदर्शनकरने वालों के लिए विद्यालय के एचएम सुभाष चंद्र पांडा ने कहा कि शिक्षकों व विद्यार्थियों की मेहनत का परिणाम यह परीक्षाफल है.
मैं दोनों संकाय के उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं. बधाई देनेवालों में इंद्रजीत कुमार, पूजा मिश्र, बीके पांडेय, मोहम्मद हक, अमित कुमार सहित सभी शिक्षक शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement