27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनजान व्यक्ति पर रखें नजर

चेकनाका व बॉर्डर इलाकों में वाहनों की होगी सघन जांच गुमला : लोकसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने वीडियो कॉर्न्‍फेंसिंग के माध्यम से गुमला जिला प्रशासन को कई दिशा-निर्देश दिये हैं. चुनाव आयोग ने कहा है कि गुमला जिला के सभी चेकनाका व बॉर्डर इलाकों में वाहनों की सघन जांच करना है. जहां-जहां चेकनाका […]

चेकनाका व बॉर्डर इलाकों में वाहनों की होगी सघन जांच

गुमला : लोकसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने वीडियो कॉर्न्‍फेंसिंग के माध्यम से गुमला जिला प्रशासन को कई दिशा-निर्देश दिये हैं. चुनाव आयोग ने कहा है कि गुमला जिला के सभी चेकनाका व बॉर्डर इलाकों में वाहनों की सघन जांच करना है. जहां-जहां चेकनाका है, वहां-वहां वाहनों की जांच करना है. हर संदिग्ध व अनजान व्यक्ति पर कड़ी नजर रखना है.

ताकि चुनाव में किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो. चुनाव आयोग ने यह भी निर्देश दिया है कि 20 हजार रुपये से अधिक का ट्रांजेक्शन करने वाले व्यक्ति पर नजर रखें. क्योंकि उक्त राशि का उपयोग किसी भी प्रत्याशी द्वारा वोट मैनेज के लिए किया जा सकता है. साथ ही बैंक से मोटी रकम निकालने वालों को भी ट्रैप करना है.

सभी बिंदुओं पर बारीकी से जांच करनी है. चुनाव आयोग ने डीसी को निर्देश दिया कि 25 मार्च को गुमला जिला के सभी प्राथमिक विद्यालयों में स्कूल प्रबंधन समिति व गांव के गणमान्य लोगों के बीच कार्यक्रम का आयोजन कर वोटिंग के लिए संकल्प दिलायें. वोट प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम जरूरी है. स्कूलों में होने वाले कार्यक्रम का कॉर्डिनेट डीएसइ करेंगे. इस दौरान लोस चुनाव को देखते हुए नक्सली गतिविधियों व पुलिस की तैयारियों की भी जानकारी चुनाव आयोग ने ली. वीडियो कॉर्न्‍फेंसिंग में पुलिस आइजी मुरारी लाल मीणा ने कई आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए चुनाव को शांतिपूर्ण माहौल संपन्न कराने की बात कही.

वीडियो कॉर्न्‍फेंसिंग में सहायक निर्वाचन पदाधिकारी केके सेन, हिमानी पांडेय, गुमला की ओर से एसपी भीमसेन टुटी, डीडीसी अंजनी कुमार, एसडीपीओ दीपक कुमार पांडेय, सहायक निर्वाचन पदाधिकारी अरुण तिवारी सहित कई लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें