बसिया : बसिया प्रखंड में आरइओ विभाग घटिया सड़क बनवा रहा है. एक तरफ सड़क बन रही है तो दूसरी तरफ से उखड़ रही है. नौ इंच की जगह चार से पांच इंच ही मोटी सड़क बनायी जा रही है. सड़क निर्माण में लाखों रुपये का घोटाला होने की बात ग्रामीण कह रहे हैं. इसमें संबंधित विभाग के इंजीनियर व संवेदक मिल कर यह कारनामा कर रहे हैं. इस मामले का खुलासा यूथ इंटक के प्रदेश उपाध्यक्ष रोशन बारवा के सड़क के निरीक्षण से हुआ है.
सड़क की जांच के बाद श्री बरवा ने डीसी को लिखित शिकायत कर प्रखंड में आरइओ विभाग से बन रहे सड़क की जांच कराने की मांग की है. श्री बरवा ने कहा है कि कोनबीर से सायटोली पथ, केमटाटोली से पोढ़ाटोली तक तथा कामडारा प्रखंड से सुरहू के विधनचुआं तक पथ निर्माण में अनियमितता बरती गयी है. जिसकी जांच करते हुए कार्रवाई की मांग की है.
उपाध्यक्ष ने कहा है कि सड़क निर्माण में प्राक्कलन से कम मेटल, मोरम व पीसीसी ढलाई भी की गयी है़ इसके अलावा मजदूरी भुगतान भी कम देने की शिकायत की है. यहां बता दें कि प्रखंड के कोनबीर सायटोली पथ पर अनियमितता पर बीस सूत्री में मामला उठाया गया था. इसमें उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की गयी थी.