चैनपुर : चैनपुर प्रखंड पेंशनर समाज इकाई की बैठक विजय नारायण सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में पेंशनरों की समस्या व समाधान पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी. चर्चा के उपरांत अध्यक्ष विजय नारायण ने बताया कि मेलानी केरकेट्टा के पारिवारिक पेंशन का भुगतान व तरसीला कुजूर की लंबित महंगाई भत्ते का भुगतान कर पेंशन में सुधार हो गया है.
साथ ही राम बाबू साह के बकाया भुगतान में आंचलिक कार्यालय के पेंशन प्रभारी द्वारा बिना किसी कारणवश रोक लगा दी गयी है. जिसकी शिकायत पेंशनर समाज ने प्रबंधक से की है. समाज की अगली बैठक छह मई को आहूत करने का निर्णय लिया गया. बैठक के अंत में पेंशनर समाज के वरिष्ठ सदस्य तेलेस्फोर कुजूर के निधन, प्रभात खबर के कार्यालय प्रभारी ओम प्रकाश चौरसिया व प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष सह तेली नेता तिलेश्वर साहू के निधन पर दो मिनट का मौन धारण कर मृत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी. इस मौके पर जेम्स रोजारियो तिग्गा, कार्बिला तिर्की, भीसेंट तिर्की, रामाशीष शर्मा सहित कई पेंशनर उपस्थित थे.