23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिलाएं बंद करायेंगी शराब दुकान

गुमला : सरकार ने नेशनल हाइवे के किनारे से शराब दुकान को हटाने का निर्देश दिया, तो गुमला में मुहल्ले व भीड़ भाड़ वाले रिहायशी इलाके में शराब दुकान खोल दी गयी है. जिस स्थान पर शराब की दुकान खोली गयी है, वहां से करीब 200 मीटर की दूरी पर सरस्वती शिशु व सरस्वती विद्या […]

गुमला : सरकार ने नेशनल हाइवे के किनारे से शराब दुकान को हटाने का निर्देश दिया, तो गुमला में मुहल्ले व भीड़ भाड़ वाले रिहायशी इलाके में शराब दुकान खोल दी गयी है. जिस स्थान पर शराब की दुकान खोली गयी है, वहां से करीब 200 मीटर की दूरी पर सरस्वती शिशु व सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल है. शराब दुकान के सामने से हर रोज विद्यार्थी आते-जाते हैं.
मुहल्ले में शराब दुकान खोले जाने से महिलाएं व मुहल्ले के लोग गुस्से में हैं. बुधवार को वार्ड पार्षद शैल मिश्र के नेतृत्व में महिला मंडल समूह की महिलाएं डीसी श्रवण साय से मुलाकात की और ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में महिलाओं ने कहा है कि घनी आबादी व स्कूल के समीप शराब दुकान खोलना कानूनन गलत है. लोगों ने शराब दुकान बंद कराने की मांग की है. दुकान नहीं बंद होने पर महिलाएं खुद दुकान बंद करायेंगी.
ज्ञापन में संगीता मिश्र, अनुपा कुमारी, निशित प्रसाद, विकास कुमार, अनूपचंद्र अधिकारी, रवींद्र कुमार, निधि, मुकेश, राधिका साबू, जगरनाथ टाकुर, मेनका राव, प्रियंका राय, पद्धमिनी मिश्र, भोलानाथ दास, रेखा देवी, वीणा देवी, सुनील सोनी, राजेश्वरी देवी, कश्तूरी नंदा, गुड़िया देवी, अनिता देवी, अंजनी कुमारी, जानकी देवी, सीता देवी, अकाश कुमार, जयंती देवी, सिद्धार्थ मेहरा, अलका कुमारी, दिनेश चौधरी, पी देवी, विनीता सिंह, सुधा देवी, राजन कुमार, मीना देवी, कलावती देवी, सविता देवी, सुनीता देवी, गुड़िया देवी व शीला देवी सहित 59 लोग शामिल हैं.
पर्व में भी दुकान खुली रहती है :
शराब दुकान पर्व में भी खुली रहती है. रामनवमी में दुकान खोल कर खुलेआम शराब बेची जा रही थी, तभी किसी ने पुलिस को सूचना दे दी, तो एएसआइ बबलू बेसरा पहुंचे और दुकान बंद कराया था. लोगों की शिकायत है कि अहले सुबह से ही दुकान खोल दी जाती है और देर रात तक शराब बेची जाती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें