23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गुमला : लड़की से प्रेम में युवक की पिटाई से मौत, तीन गिरफ्तार

गुमला :गुमला शहर के मधुबाला गली स्थित परफेक्शन टेलर के मालिक मोहम्मद मिन्हाज के पुत्र मोहम्मद सालिक (20) को बुधवार रात पीट-पीट कर अधमरा कर दिया गया़ . इल घटना के बाद शहर में तनाव फैल गया. बताया जा रहा है कि उसे इलाज के लिए रात में ही रांची भेजा गया. हालांकि इलाज के […]

गुमला :गुमला शहर के मधुबाला गली स्थित परफेक्शन टेलर के मालिक मोहम्मद मिन्हाज के पुत्र मोहम्मद सालिक (20) को बुधवार रात पीट-पीट कर अधमरा कर दिया गया़ . इल घटना के बाद शहर में तनाव फैल गया. बताया जा रहा है कि उसे इलाज के लिए रात में ही रांची भेजा गया. हालांकि इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी. परिजनों ने बताया कि सात अप्रैल को सालिक का जन्मदिन था. एक दिन पहले ही उसकी हत्या कर दी गयी. बताया जाता है कि सालिक की हत्या प्रेम प्रसंग में की गयी है. इस मामले में तीन लोग क्रमवीर सिंह , मनोज उरांव और अरविंद लकड़ा को गिरफ्तार कर लिया गया है.

इस बीच पुलिस द्वारा जारी बयान के मुताबिक मोहम्मद सालिक ने मंदिर में युवती से शादी कर ली थी. युवक का कहना था कि अब वह उससे बिना पूछे कहीं नहीं जा सकती . बताया जा रहा है कि युवती रामनवमी का जुलूस देखने गयी थी. जब इस बात की जानकारी युवक को मिली तो वह युवती के पास पहुंच गया और दोनों के बीच तीखी नोक-झोक भी हुई . इस दौरान मोहम्मद सालिक का गांव के कुछ युवकों से मारपीट हो गयी है.

इधर, सालिक की मौत से गुस्साये लोगों ने गुरुवार सुबह लगभग आधा घंटा तक रांची-छत्तीसगढ़ मार्ग जाम कर दिया.मामले की गंभीरता को देखते हुए डीसी श्रवण साय, एसपी चंदन झा, एसडीपीओ भूपेंद्र प्रसाद राउत, डीएसपी इंद्रमणि चौधरी ने स्थानीय लोगों के साथ थाने में बैठक की.एसपी ने लोगों से कहा कि हत्या में शामिल सभी लोग गिरफ्तार किये जायेंगे़. झारखंड के गुमला में एक मुस्लिम युवक की पिटाई से मौत के बाद तनाव है. पिटाई का आरोप उनकी हिंदू प्रेमिका के घरवालों पर लगाया गया है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel