गुमला : पालकोट प्रखंड के बंगरू गांव की दो लड़की दिल्ली से भाग कर अपने घर पहुंच गयी है, लेकिन अभी भी तीन लड़की दिल्ली में फंसी हुई है. ये तीनों भी अपने घर आना चाहती है, लेकिन जिस घर में ये काम कर रही है, वहां से उन्हें निकलने नहीं दिया जा रहा है. यह जानकारी गुरुवार को दिल्ली से भाग कर गुमला पहुंची लड़की ने दी. उक्त लड़की को चाइल्ड लाइन रांची ने सीडब्ल्यूसी के समक्ष प्रस्तुत किया, जहां लड़की ने अपना बयान दिया है.
उसने बताया कि अक्तूबर 2016 में भरनो प्रखंड के जोरिया गांव निवासी दशरू लोहरा पांचों लड़कियों को घुमाने के लिए दिल्ली ले गया और सभी को अलग-अलग स्थानों पर काम करने के लिए बेच दिया. सीडब्ल्यूसी के सदस्य संजय कुमार भगत व डॉ अशोक कुमार मिश्र ने बयान लिया है. सदस्यों ने बताया कि दिल्ली से भाग कर आयी एक लड़की को सीडब्ल्यूसी के संरक्षण में रखा गया है, जबकि एक लड़की अपने घर में पहले से है. दिल्ली में फंसी अन्य तीन लड़कियों को लाने का प्रयास किया जायेगा.