27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भट्ठी मुहल्ला में चली गोली, अफरा-तफरी

पुलिस ने एक युवक को पूछताछ के लिए उठाया अपराधी के कमर में पिस्तौल देख युवक भिड़ गया गुमला :गुमला शहर के स्लम एरिया भट्ठी मुहल्ला में सोमवार शाम चार बजे गोली चालन की घटना हुई़ इससे मुहल्ले में अफरा-तफरी मच गयी. गोली चलने के बाद लोग डरे हुए हैं. गोली चलाने वाले युवक को […]

पुलिस ने एक युवक को पूछताछ के लिए उठाया
अपराधी के कमर में पिस्तौल देख युवक भिड़ गया
गुमला :गुमला शहर के स्लम एरिया भट्ठी मुहल्ला में सोमवार शाम चार बजे गोली चालन की घटना हुई़ इससे मुहल्ले में अफरा-तफरी मच गयी. गोली चलने के बाद लोग डरे हुए हैं. गोली चलाने वाले युवक को पकड़ने का प्रयास किया गया. लेकिन वह किसी प्रकार भाग निकला़ गोली चलानेवाले युवक का नाम छोटू बताया जा रहा है़ वह प्रेम प्रसंग के मामले में भट्ठी मुहल्ला पहुंचा था़ एक गली से गुजरने के दौरान उसी मुहल्ले के मोहम्मद बबलू ने उसकी कमर पर पिस्तौल देखा़ किसी अनहोनी की आशंका से बबलू उक्त युवक से भीड़ गया़
बबलू को भारी पड़ता देख युवक ने पिस्तौल का भय दिखा कर किसी प्रकार चंगुल से छूट गया. तब तक मुहल्ले के कुछ लोग जमा हो चुके थ़े मुहल्ले के लोगों को एकजुट होता देख युवक हवाई फायरिंग करते हुए भाग निकला़ वहीं घटना की सूचना पर डीएसपी इंद्रमणि चौधरी दलबल के साथ भट्ठी मुहल्ला पहुंच़े जहां स्थानीय लोगों से पूरे मामले की जानकारी ली और बबलू के दिलेर भरे काम की प्रशंसा की़ वहीं घटना के संबंध में पुलिस ने पड़ोस की बस्ती भांट मुहल्ला के कज्जू भांट को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है़
स्थानीय लोगों ने बताया कि पुलिस द्वारा पूछताछ के क्रम में कज्जू भांट अपना माथा दीवाल पर पटकने लगा था़ इस कारण पुलिस उसे अपने साथ ले गयी़ वहीं स्थानीय लोगों ने यह भी बताया कि मुहल्ले में जहां-तहां जुआ का अड्डा लगा रहता है़ युवक आते-जाते रहते हैं विरोध करने में डर लगता है़ बाइक वाली पुलिस भी आती-जाती है़ इसके बावजूद भी अनजान लोगों के आवागमन में रोकथाम नहीं लग रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें