Advertisement
51 में 45 आवेदन सही, छह रद्द
गुमला : प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम वर्ष 2016-17 अंतर्गत रोजगार के लिए आवेदकों से प्राप्त ऑनलाइन आवेदनों की स्क्रूटनी को लेकर बुधवार को जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति (डीएलटीएफसी) की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता उपायुक्त श्रवण साय ने की. बैठक में उपायुक्त सहित अग्रणी जिला प्रबंधक, बैंक ऑफ इंडिया गुमला, खादी ग्रामोद्योग आयोग के राज्य […]
गुमला : प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम वर्ष 2016-17 अंतर्गत रोजगार के लिए आवेदकों से प्राप्त ऑनलाइन आवेदनों की स्क्रूटनी को लेकर बुधवार को जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति (डीएलटीएफसी) की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता उपायुक्त श्रवण साय ने की.
बैठक में उपायुक्त सहित अग्रणी जिला प्रबंधक, बैंक ऑफ इंडिया गुमला, खादी ग्रामोद्योग आयोग के राज्य निदेशक, खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, नेहरू युवा केंद्र गुमला के समन्वयक, आइटीआइ पॉलिटेक्निक गुमला के पदाधिकारी, जिला परिषद सदस्य सुबोध कुमार लाल, जिला परिषद सदस्य प्रदीप कुमार सोरेंग व बिशुनपुर के प्रखंड प्रमुख रामप्रसाद बड़ाइक आदि सदस्यों की उपस्थिति में 51 आवेदनों की स्क्रूटनी की गयी.
इसमें छह आवेदनों को जरूरी कागजातों की अनुपलब्धता के कारण रद्द कर दिया गया. उपायुक्त ने बताया कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम वर्ष 2016-17 अंतर्गत रोजगार के लिए गुमला जिला से 41 और रांची जिला से 10 आवेदकों ने आवेदन किया था. जांच में 45 आवेदन सही पाया गया. इन आवेदनों को संबंधित बैंक को भेजा जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement