Advertisement
कस्तूरबा विद्यालय का उद्देश्य मुख्य महिला शिक्षा का दर बढ़ाना : दिनेश
गुमला : गुमला के जिला स्कूल परिसर में नवनिर्मित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय का उदघाटन बुधवार को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच हुआ. दो मंजिला विद्यालय भवन का उदघाटन मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष डॉ दिनेश उरांव ने किया. मौके पर उन्होंने कहा कि कस्तूरबा विद्यालय का अपना भवन नहीं होने के कारण दूसरे सरकारी भवन […]
गुमला : गुमला के जिला स्कूल परिसर में नवनिर्मित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय का उदघाटन बुधवार को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच हुआ. दो मंजिला विद्यालय भवन का उदघाटन मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष डॉ दिनेश उरांव ने किया. मौके पर उन्होंने कहा कि कस्तूरबा विद्यालय का अपना भवन नहीं होने के कारण दूसरे सरकारी भवन में संचालित हो रहा था, जिससे छात्राओं को काफी परेशानी हो रही थी, लेकिन अब छात्राओं की परेशानी का समाधान हो गया है. श्री उरांव ने विद्यालय के स्थापना के उद्देश्य पर कहा कि महिला शिक्षा और साक्षरता दर को बढ़ावा देना विद्यालय का उद्देश्य है. इस दौरान श्री उरांव ने शिक्षा के साथ खेल के क्षेत्र में भी छात्राओं को पहचान बनाने के लिए प्रेरित किया.
कहा कि गुमला जिला खेल के क्षेत्र में अग्रणी रहा है. विद्यालय में शिक्षा प्राप्त करने के साथ खेल के क्षेत्र में भी ध्यान दें. इससे पूर्व आगत अतिथियों को पारंपरिक रूप से स्वागत किया गया. मौके पर जिप अध्यक्ष किरण माला बाड़ा, जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष हीरा साहू, उपायुक्त श्रवण साय, एसपी चंदन झा, डीएसइ गनौरी मिस्त्री, डीएसपी कपिंद्र उरांव, एसडीओ कृष्ण कन्हैया राजहंस, नप उपाध्यक्ष मोसर्रत परवीन, बीइइओ नरेंद्र पाठक, भाजपा के जिला अध्यक्ष सविंद्र सिंह, महामंत्री यशवंत कुमार सिंह, युवा नेता मिशिर कुजूर, शकुंतला उरांव, विद्या मिश्र, सुषमा नाग, वार्डन रोहिणी प्रसाद, शिक्षिका आरती कुजूर, अफसाना खातून, प्रेमा कुमारी व काकुली दास सहित कई लोग उपस्थित थे.
अनिता कुमारी व रीता कुमारी को मिला सम्मान
कार्यक्रम में वर्ष 2016 के मैट्रिक परीक्षा में जिले में टॉप टेन में स्थान प्राप्त करने वाली विद्यालय की छात्रा अनिता कुमारी व वार्षिक माध्यमिक परीक्षा में प्रथम स्थान पर रहने वाली रीता कुमारी को श्री उरांव ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया.
विद्यालय एक नजर में
दो मंजिला कस्तूरबा विद्यालय भवन का निर्माण तीन करोड़ एक लाख 13 हजार रुपये की लागत से हुआ है. जिसमें अध्ययन कक्ष, छात्रावास, पानी, बिजली व शौचालय सहित सभी प्रकार की सुविधाएं है. अध्ययन कक्ष चार, विज्ञान कक्ष एक, कार्यालय दो, छात्रावास में कमरों की संख्या 20, भोजनालय एक, रसोइगृह एक, भंडार गृह एक, स्नानागार नौ, शौचालय 10, खेल मैदान एक, जेनरेटर रूम एक, रात्रि प्रहरी गृह एक, बेंच-डेस्क 35 सेट है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement