35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक ने किया आत्मसमर्पण, दो गिरफ्तार

सिसई में हुए दोहरे हत्याकांड में पुलिस को मिली सफलता दो दोस्तों विलियम व मुकेश की चार जून को हत्या हुई थी गुमला : सिसई थाना क्षेत्र के मकुंदा झुकनाटाड़ में चार जून को हुए विलयम उरांव व मुकेश उरांव हत्याकांड में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसमें एक आरोपी मकुंदा निवासी […]

सिसई में हुए दोहरे हत्याकांड में पुलिस को मिली सफलता
दो दोस्तों विलियम व मुकेश की चार जून को हत्या हुई थी
गुमला : सिसई थाना क्षेत्र के मकुंदा झुकनाटाड़ में चार जून को हुए विलयम उरांव व मुकेश उरांव हत्याकांड में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसमें एक आरोपी मकुंदा निवासी सुखदेव उरांव ने सरेंडर किया है, जबकि दो आरोपी घाघरा थाना क्षेत्र के डुको गांव निवासी सकलदेव मुंडा व लोहरदगा जिला के बसइटोली निवासी दिलीप कुमार साहू उर्फ मन्ना को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
तीनों को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया. दोनों दोस्तों की हत्या प्रेम प्रसंग में हुई थी. पुलिस के अनुसार, मुख्य आरोपी सुखदेव उरांव की प्रेमिका की छोटी बहन के साथ विलियम का जान परिचय था. विलियम अक्सर उससे बातचीत करता था. घाघरा के गोमट गांव में एक शादी समारोह के दौरान इसी बात को लेकर विलियम व सुखदेव में कहासुनी हुई थी.
इसके बाद सुखदेव ने विलियम की हत्या की योजना बनायी और विलियम के साथ मुकेश को भी मार डाला. एसपी चंदन कुमार झा ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि विलियम व मुकेश चार जून को अलग-अलग बाइक से घर जा रहे थे, तभी घात लगाये तीनों आरोपियों ने गोया मोड़ के पास हथियार के बल पर उन्हें रोक लिया और अरंगी जंगल ले गये. जहां चाकू से गोद कर हत्या कर दी और दोनों की मोटर साइकिल व मोबाइल लूट लिये. मोबाइल सुखदेव ले गया था, जिसे वह मुरगू नदी में फेंक दिया. वहीं सकलदेव व दिलीप दोनों मृतकों का बाइक ले गये थे. पुलिस ने दोनों बाइक बरामद कर लिया है.
पुलिस ने मामले का अनुसंधान शुरू किया, तो पता चला कि विलियम का मोबाइल का सिम का उपयोग सुखराम उरांव कर रहा है. पुलिस ने उसके घर जाकर पूछताछ की, तो सुखराम का बेटा सुखदेव ने कोर्ट में सरेंडर किया. उसे रिमांड में लेकर पूछताछ करने पर हत्या की गुत्थी सुलझी. आरोपियों को पकड़ने में थाना प्रभारी सुदामा चौधरी, पुअनि विजय कुमार पांडेय व पुलिस बल के जवान थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें