Advertisement
गुमला में स्वागत
गुमला : रांची में आठ से 10 जुलाई तक चले शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक महोत्सव के तहत आयोजित हिंदी भाषण, अंगरेजी भाषण, स्लो सिंगिंग व क्विज में गुमला के संत इग्नासियुस हाई स्कूल व प्लस टू के 11 प्रतिभागियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और 11 पुरस्कार जीते. प्रतियोगिता में खूंटी, रांची, गुमला, सिमडेगा व लोहरदगा सहित […]
गुमला : रांची में आठ से 10 जुलाई तक चले शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक महोत्सव के तहत आयोजित हिंदी भाषण, अंगरेजी भाषण, स्लो सिंगिंग व क्विज में गुमला के संत इग्नासियुस हाई स्कूल व प्लस टू के 11 प्रतिभागियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और 11 पुरस्कार जीते.
प्रतियोगिता में खूंटी, रांची, गुमला, सिमडेगा व लोहरदगा सहित कई अन्य जिलों के हाई स्कूल व इंटर कॉलेज के प्रतिभागी शामिल हुए थे. हिंदी भाषण प्रतियोगिता में इग्नासियुस हाई स्कूल के 10वीं के छात्र तेलेस्फोर तिर्की प्रथम और इंटर कॉलेज की अनुपमा एक्का द्वितीय स्थान पर रही.
इसी प्रकार अंगरेजी भाषण प्रतियोगिता में हाई स्कूल के गौतम केरकेट्टा व इंटर कॉलेज की पुष्पा कुमारी गुप्ता द्वितीय स्थान पर रहे. वहीं मौसमी राग व लोक गीत पर आधारित स्लो सिंगिंग प्रतियोगिता में इंटर कॉलेज के शिशिर टोप्पो द्वितीय व क्विज में हाई स्कूल के अमन आकाश कुजूर व अंसेलम टोप्पो द्वितीय, अभिषेक कुमार व सुमित मिंज तृतीय स्थान पर रहे. वहीं इंटर कॉलेज के प्रतिभागियों में धीरज महतो व सूरज कुमार दुबे तृतीय स्थान पर रहे.
सोमवार को गुमला लौटने पर सभी विजेता प्रतिभागियों का इग्नासियुस स्कूल प्रबंधन ने स्वागत किया. मौके पर एचएम फादर इरेनसियुस मिंज ने कहा कि संत इग्नासियुस स्कूल का उद्देश्य बच्चों का हर तरह से सर्वांगीण विकास करना है. एचएम ने सभी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement