Advertisement
पूर्व चौकीदार समेत दो की हत्या
बिशुनपुर में बेटे ने पिता को मार डाला बिशुनपुर व बसिया में अलग-अलग जगहों पर दो लोगों की हत्या कर दी़ पहली घटना में अपराधियों ने एक मजदूर की गोली मार कर हत्या कर दी, जबकि दूसरे मामले में आपसी विवाद में एक बेटे ने अपने पिता को मार डाला़ पुलिस ने हत्या के आरोपी […]
बिशुनपुर में बेटे ने पिता को मार डाला
बिशुनपुर व बसिया में अलग-अलग जगहों पर दो लोगों की हत्या कर दी़ पहली घटना में अपराधियों ने एक मजदूर की गोली मार कर हत्या कर दी, जबकि दूसरे मामले में आपसी विवाद में एक बेटे ने अपने पिता को मार डाला़ पुलिस ने हत्या के आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है़
गुमला : गुमला जिले के बिशुनपुर व बसिया में शुक्रवार की रात अलग-अलग स्थानों पर दो लोगों की हत्या कर दी गयी़ बिशुनपुर थाना क्षेत्र के गुटवा गांव में अपराधियों ने मजदूर बिछलाल उरांव की गोली मार कर हत्या कर दी.
वहीं बसिया में बेटे भुवनेश्वर सिंह
ने आपसी विवाद में अपने पिता
पूर्व चौकीदार बलदेव सिंह को पीट-पीट कर मार डाला. पुलिस ने हत्या के आरोपी बेटे भुवनेश्वर को गिरफ्तार कर लिया है.
पहली घटना बिशुनपुर थाना क्षेत्र के गुटव गांव की है. यहां शुक्रवार की रात अपराधियों ने गांव के बिछलाल उरांव की गोली मार कर हत्या कर दी. बिछलाल ईंट भट्ठा से 15 दिन पहले गांव आया था. अपने एक साल के बेटा का छठी मना रहा था, तभी रात करीब 7.30 बजे दो अपराधी उसके घर आये और उसे बुला कर ले गये. कुछ दूरी पर ले जाकर अपराधियों ने बिछलाल के सिर में गोली मार दी़
गोली की आवाज सुनने के बाद परिजन बाहर निकले, तो बिछलाल खून से लथपथ गिरा हुआ था. घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में कर शनिवार को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया. मृतक की पत्नी शांति देवी ने थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है.
दूसरी घटना बसिया थाना क्षेत्र के लोटवा गांव की है. यहां बसिया थाना के पूर्व चौकीदार बलदेव सिंह को उसके ही बेटे भुवनेश्वर सिंह ने लाठी से पीट-पीट कर मार डाला. बताया जा रहा है कि जमीन विवाद को लेकर बाप व बेटे में झगड़ा हुआ. इसके बाद भुवनेश्वर ने अपने पिता को मार दिया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में कर लिया और आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
कुआं में डूबने से मौत
गुमला. अलबर्ट एक्का जारी थाना क्षेत्र के जारी गांव निवासी 40 वर्षीय जलेश्वर भगत की मौत कुएं में डूबने से हो गयी. बताया जा रहा है कि वह पानी भरने कुएं के पास गया था, तभी पैर फिसल गया और कुएं में गिर गया.
महिला की मौत
गुमला. सदर थाना के टोटो गांव के समीप हाइवा ने एक टेंपो में टक्कर मार दी़ इस दुर्घटना में टेंपो में सवार घाघरा प्रखंड के चपका गांव की 40 वर्षीया सुलोचनी देवी गंभीर रूप से घायल हो गयी़ इलाज के लिए रांची ले जाने के क्रम में उसकी मौत हाे गयी़
युवक की मौत
कामडारा. थाना क्षेत्र के बेड़ो पथ पर ट्रैक्टर की चपेट में आने से कोंसा सेमरटोली निवासी संदीप बारला की मौत हो गयी. घटना शुक्रवार की है. हादसे में गंभीर रूप से घायल संदीप को अस्पताल में भरती कराया गया था, जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार, अरहरा डोड़हा के समीप संदीप सड़क पार कर रहा था, तभी एक ट्रैक्टर ने उसे धक्का मार दिया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement