– भाजपाइयों ने लिया एकजुटता का संकल्प
– नगर भाजपा की बैठक हुई
गुमला : भारतीय जनता पार्टी गुमला नगर की बैठक ज्योति संघ सभागार में नगर अध्यक्ष निर्मल कुमार की अध्यक्षता में हुई. बैठक का शुभारंभ आगंतुक अतिथियों ने पंडित दीन दयाल उपाध्याय व डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण, दीप प्रज्जवलित कर व वंदेमातरम का सामूहिक गान कर किया.
बैठक में आगामी लोक सभा चुनाव को लेकर बूथ कमेटी व बूथ पालक मनोनयन सहित नगर पालिका क्षेत्र में बैठक करने पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी.
बूथ स्तर पर एकता का परिचय देना होगा : निर्मल कुमार : भाजपा नगर अध्यक्ष निर्मल कुमार ने कहा कि पार्टी द्वारा घोषित प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के मिशन 2014 को सफल बनाने के लिए 272 से अधिक सीटों पर चुनाव जीतना होगा. हम सभी कार्यकर्ताओं को लक्ष्य को पाने के लिए संकल्प लेना होगा.