गुमला : परमवीर अलबर्ट एक्का स्टेडियम में खेले जा रहे जेसीए अंतर जिला अंडर 19 क्रिकेट टूर्नामेंट में सोमवार को खेले गये मुकाबले में पलामू की टीम ने सिमडेगा को व स्टेडियम टू में खेले गये मैच में खुंटी की टीम ने गुमला को करारी मात दी.
स्टेडियम वन में खेले गये मैच में सिमडेगा ने पलामू के विरूद्ध टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 33.4 ओवर में संतोष राउत के अर्धशतकीय 51 रनों की पारी के बदौलत 127 रन बनाये. पलामू की ओर से बासु तिवारी सर्वाधिक 40 रनों का योगदान दिया. स्टेडियम टू में खुंटी ने गुमला को 6 विकेट से पराजित किया.
पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुमला की पूरी टीम 33.4 ओवर में महज 124 रनों पर ढेर हो गयी. खुंटी टीम के विनायक विक्रम ने घातक गेंदबाजी करते हुए 20 रन देकर 5 विकेट हासिल किया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी खुंटी की टीम 24.2 ओवर में महज 4 विकेट खोकर आसानी से जीत दर्ज कर ली.
खुंटी की ओर से मनोज ने 39 ने सूरज ने 38 रनों का योगदान दिया. उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए विनायक विक्रम को मैन ऑफ द मैच चुना गया. मंगलवार को टूर्नामेंट में खुंटी का मुकाबला लातेहार से व गुमला की सिमडेगा से होगी.