Advertisement
नामांकन नहीं हुआ, तो आत्महत्या
घाघरा की सब्बू नाज ने सीडब्ल्यूसी से लगायी गुहार, कहा घाघरा प्रखंड के चांदनी चौक की सब्बू नाज के पिता गरीब हैं. बेटी को पढ़ाने में असमर्थ हैं. पिता की गरीबी देख कर सब्बू ने सीडब्ल्यूसी से कस्तूरबा स्कूल में नामांकन कराने की गुहार लगायी है. सीट भरने की बात कह कर कस्तूरबा स्कूल ने […]
घाघरा की सब्बू नाज ने सीडब्ल्यूसी से लगायी गुहार, कहा
घाघरा प्रखंड के चांदनी चौक की सब्बू नाज के पिता गरीब हैं. बेटी को पढ़ाने में असमर्थ हैं. पिता की गरीबी देख कर सब्बू ने सीडब्ल्यूसी से कस्तूरबा स्कूल में नामांकन कराने की गुहार लगायी है. सीट भरने की बात कह कर कस्तूरबा स्कूल ने नामांकन लेने से इनकार कर दिया है.
दुर्जय पासवान
गुमला : घाघरा प्रखंड के चांदनी चौक निवासी तौफिक अंसारी की बेटी सब्बू नाज ने सीडब्ल्यूसी से कहा है कि अगर कस्तूरबा स्कूल में नामांकन नहीं हुआ, तो वह आत्महत्या कर लेगी. वह पढ़ना चाहती है, लेकिन स्कूल में नामांकन नहीं हो रहा है. सब्बू ने सीडब्ल्यूसी न्यायपीठ से स्कूल में नामांकन कराने की गुहार लगायी है. उसने कहा है कि उसके पिता गरीब हैं.
मानसिक रूप से विक्षिप्त भी हैं. गरीबी के कारण घर के लोग पढ़ाने में असमर्थ हैं. सब्बू के इस बयान के बाद सीडब्ल्यूसी गंभीर है. सब्बू कोई गलत कदम नहीं उठा लें, इसके लिए काउंसिलिंग की गयी. उसे भरोसा दिलाया गया है कि स्कूल में नामांकन होगा. सीडब्ल्यूसी चेयरमैन तागरेन पन्ना ने कहा कि सब्बू ने पढ़ने की इच्छा जाहिर की है, लेकिन कस्तूरबा स्कूल में उसका नामांकन नहीं हो रहा है. इससे सब्बू व उसकी मां परेशान हैं.
स्कूल द्वारा नामांकन नहीं लिया जा रहा है, इस संबंध में स्कूल से स्पष्टीकरण मांगा जायेगा. डीएसइ व बीडीओ को भी पत्र लिख कर पूछा जायेगा कि आखिर सब्बू का नामांकन क्यों नहीं हो रहा है. अगर इस स्थिति में सब्बू को कुछ होता है, तो उसकी जिम्मेवारी कौन लेगा. इस संबंध में डीएसइ सच्चिदानंद द्विवेंदु तिग्गा ने कहा कि ब्लॉक के बीडीओ, बीइइओ व कमेटी के लोगों को पावर है कि वे किसका नामांकन ले या नहीं लें. सब्बू के मामले में बीडीओ से बात करेंगे. सीट रहने पर नामांकन होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement