Advertisement
ईश्वर हमारी पुकार सुनें अच्छी बारिश करें
अच्छी बारिश के लिए तीर्थयात्रा निकाली, फादर सीप्रियन ने कहा गुमला : च्छी बारिश के लिए गुमला में रविवार को ईसाई धर्मावलंबियों ने विशेष प्रार्थना की. इस अवसर पर गुमला से छह किमी दूर सोसो चर्च में तीर्थयात्रा का आयोजन किया गया. इसमें गुमला, सोसो व टुकूटोली पल्ली के ख्रीस्त विश्वासी, पुरोहित व धर्मबहनें शामिल […]
अच्छी बारिश के लिए तीर्थयात्रा निकाली, फादर सीप्रियन ने कहा
गुमला : च्छी बारिश के लिए गुमला में रविवार को ईसाई धर्मावलंबियों ने विशेष प्रार्थना की. इस अवसर पर गुमला से छह किमी दूर सोसो चर्च में तीर्थयात्रा का आयोजन किया गया. इसमें गुमला, सोसो व टुकूटोली पल्ली के ख्रीस्त विश्वासी, पुरोहित व धर्मबहनें शामिल हुए. तीर्थयात्र के बाद चर्च परिसर स्थित ग्रोटो के समीप मिस्सा पूजा का आयोजन किया गया. इससे पहले करंज मोड़ से जुलूस निकाला गया, जो मुख्य मार्गों से होते हुए चर्च पहुंचा.
यहां गुमला धर्मप्रांत के विकर जनरल फादर सीप्रियन कुल्लू ने नेतृत्व में अच्छी बारिश के लिए विशेष प्रार्थना की गयी. ईसाई धर्मावलंबियों ने अच्छी खेती के लिए अच्छी बारिश करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की. फादर सीप्रियन ने कहा कि ईश्वर सर्वशक्तिमान हैं. वे हमारे हर दुख को समझते हैं. आज हम अच्छी बारिश व अच्छी खेती के लिए ईश्वर से प्रार्थना कर रहे हैं.
ईश्वर हमारी पुकार को सुन लें. बारिश होगी तो खेती होगी. उन्होंने कहा कि गुमला जिला की 80 प्रतिशत आबादी कृषि पर आश्रित है. ईश्वर से प्रार्थना करें कि वे हमारे लिए बारिश करें. मौके पर फादर भीडाल एक्का, फादर जेरोम एक्का, फादर विलियम मिंज, फादर गिलबर्ट बारला, फादर नीलम, फादर पॉल केरकेट्टा, फादर सीप्रियन केरकेट्टा सहित विभिन्न समाज की धर्मबहनें व ख्रीस्त विश्वासी मौजूद थे. मौके पर कोयर दल ने प्रभु के गीत व भजन प्रस्तुत किये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement