17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ड्यूटी नहीं मिली, तो एक जुलाई से अनशन

गुमला : मगार्ड की ट्रेनिंग पूरी करने के बाद वापस गुमला लौटनेवाले होमगार्ड जवान ड्यूटी नहीं मिलने के कारण बेरोजगारों की तरह घर पर बैठे हैं. गुमला जिला में होमगार्ड जवानों के लिए 1210 सीट है. इसमें पूर्व से 800 जवान कार्यरत हैं. इधर, झारखंड सरकार द्वारा पुन: बहाली कर जिले से 182 होमगार्ड जवानों […]

गुमला : मगार्ड की ट्रेनिंग पूरी करने के बाद वापस गुमला लौटनेवाले होमगार्ड जवान ड्यूटी नहीं मिलने के कारण बेरोजगारों की तरह घर पर बैठे हैं. गुमला जिला में होमगार्ड जवानों के लिए 1210 सीट है.
इसमें पूर्व से 800 जवान कार्यरत हैं. इधर, झारखंड सरकार द्वारा पुन: बहाली कर जिले से 182 होमगार्ड जवानों को लिया गया. इन जवानों ने हजारीबाग में ट्रेनिंग की, लेकिन ट्रेनिंग प्राप्त करने के बाद भी घर पर बेरोजगारों की तरह बैठे हैं. अब इन जवानों के समक्ष एक और समस्या उत्पन्न हो गयी है. ट्रेनिंग प्राप्त करनेवाले 182 जवानों में से महज 100 जवानों को ही ड्यूटी दी जायेगी. इससे जवानों में रोष है. इस समस्या के समाधान की मांग को लेकर शनिवार को दर्जनों की संख्या में जवान गुमला डीसी से मुलाकात करने पहुंचे थे.
डीसी बिशुनपुर के जमटी गांव गये थे. इसके कारण जवान डीसी से मुलाकात नहीं कर पाये. सुनील कुमार, जितेंद्र लोहरा, रजत लकड़ा, सुरेंद्र खलखो, मनोज गोप, अनिल तिर्की, दुर्गा सिंह, रोहित सुमन, शिवचरण भगत, निर्मल तिग्गा सहित अन्य जवानों ने बताया कि सरकार उन लोगों के साथ अन्याय कर रही है. ट्रेनिंग पूरी करने के बाद तीन माह बीत गया है, लेकिन अभी तक किसी को ड्यूटी नहीं दी गयी है.
इसके कारण बेकार बैठे हुए हैं. वहीं, 182 जवानों को ट्रेनिंग देकर महज 100 जवानों को ही ड्यूटी देने की बात कही जा रही है. जवानों ने कहा कि 20 जून को डीसी से मुलाकात कर समस्या से अगवत करायेंगे. जून माह के अंत तक यदि सभी जवानों को ड्यूटी नहीं दी जाती है, तो एक जुलाई से सभी जवान अनशन पर बैठेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें