मनोज लकड़ा
रांची : मुंबई की पार्टियों में धूम मचाने वाले सिंगर, एंटरटेनर और रॉक स्टार जॉर्ज केरकेट्टा ने चीन, बैंकॉक और कोरिया में भी अपने संगीत का जादू चलाया है. नये साल के स्वागत में हैदराबाद के गोलकुंडा होटल में उनके परफार्मेस की खूब चर्चा हुई. इस कलाकार के तार झारखंड के गुमला जिले से जुड़े हुए हैं.
फोन पर बातचीत के क्रम में उन्होंने बताया कि जल्द ही यू टय़ूब पर उनका सोलो नंबर जारी होगा. हिंदी गीत ‘ये है प्यार’ और पंजाबी हिंदी मिक्स ‘आजा.’ रिलीज करेंग़े दोनों गीत स्वरचित हैं. धुन और आवाज भी उनकी है. सिर्फ वीडियो शूट बाकी है.
उन्होंने बताया कि मुंबई की पार्टियों में लोकप्रिय हिंदी, पंजाबी, गुजराती और अंगरेजी गानों की डिमांड है.
लोगों को उनके द्वारा प्रस्तुत बॉडीगार्ड फिल्म का ‘आइ लव यू’, आशिकी टू का ‘तुम ही हो’, हन्नी सिंह का पंजाबी रैप ‘अंगरेजी बीर’, गुजराती गीत ‘अमू काका बाबा ना पोरिया’, जस्टिन वीवर की ‘बेबी’ और जेसन मराज की ‘आइ एम योर्स’ गीत पसंद हैं.
2008 में हुई शुरुआत : दिल्ली में पले-बढ़े जॉर्ज के पिता रेमिस केरकेट्टा गुमला के दरगांव और मां जबेरिया तिग्गा गुमला के ही झड़गांव की हैं. जॉर्ज की पढ़ायी लिखाई दिल्ली के सहोदय सीनियर सेकेंडरी स्कूल में हुई़ पहली बार गाने का अवसर स्कूल के एनुअल फंक्शन में मिला.
इसके बाद चर्च के कई कार्यक्रमों में गीत गाय़े 12वीं के बाद दिल्ली के एक डांस ट्रप और ‘बिंदास ब्वायज’ बैंड का हिस्सा बऩे वर्ष 2008 में जब उन्हें मुंबई की एक एयरलाइंस में नौकरी मिली, तब उनके सपनों को भी पंख लग गये.