जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला गया
गुमला : पैगंबर हजरत मोहम्मद (स.) के जन्म दिवस के मौके पर अंजुमन इसलामिया गुमला के बैनर तले नगर में मंगलवार को जुलूस ए मोहम्मदी शान से निकाला गया. जुलूस में हजारों की संख्या में मुसलिम धर्मावलंबियों ने शिरकत की.
जुलूस स्थानीय बाजारटांड़ स्थित मोती मसजिद से निकल कर मिल्लत कॉलोनी, आजाद बस्ती, इसलामपुर, टावर चौक, सिसई रोड, ईदगाह मुहल्ला होते हुए पुन: टावर चौक पहुंची.
इसके बाद जुलूस मेन रोड, पटेल चौक, जशपुर रोड, थाना चौक होते हुए थाना रोड स्थित जामा मसजिद पहुंच कर सलाम व दुआ के साथ विसजिर्त हुआ. जुलूस में शामिल लोग सरकार की आमद मरहबा, रसूल की आमद मरहबा, दिलदार की आमद मरहबा, नारे तकबीर अल्ला हो अकबर का नारा बुलंद करते चल रहे थे.
जुलूस के बीच में फुलों से सुसज्जित वाहन में सवार दावत-ए-इसलामी के सदस्य अकीदत के साथ नात-ए-पाक व तिलावत करते हुए पैगंबर हजरत मोहम्मद (स.) के पैगाम को लोगों तक पहुंचा रहे थे.
जुलूस में जामा मसजिद कमेटी, दावत-ए-इसलामी, मदरसा इसलामिया फैज-ए-आम सिसई रोड, मदरसा फैजान ए मुस्तफा, रजा कॉलोनी, मदरसा असदकीया अरमई शरीफ, मदरसा कादरिया, आजाद बस्ती, मिल्लत कॉलोनी, गौस नगर, इसलामपुर, हुसैन नगर, कुरैशी मुहल्ला के लोग शामिल थे.
जुलूस में अंजुमन के सदर सलीम खान, सचिव मो रिजवान, शमीम वारशी, आशीक अंसारी, शमीम खान, असलम खान, फिरोज रवानी, लाल बाबू, मो इरफान, आफताब आलम लाडले, मुस्लिम खान, मो सैउल्लाह, बारी खान, अधिवक्ता मेराज, अधिवक्ता तौहिद सहित सैकड़ों लोग शामिल थे.